DD 24 News

अवैध 25 शीशी अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

अवैध 25 शीशी अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

Dd24news/लंभुआ सुलतानपुर

अवैध 25 शीशी अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

लंभुआ/सुलतानपुर

सुल्तानपुर फ्लैश-अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो के धरपकड़ के लिए *पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा* के आदेश में क्षेत्र में गश्त पर निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता *लंभुआ कोतवाली प्रभारी एस एन पाण्डेय* के नेतृत्व में गश्त पर निकले *शम्भुगंज चौकी प्रभारी यादवेन्द्र प्रताप सोनकर* के हाथ लगी सफलता,अवैध शराब के बिक्री की मुखबिर के सूचना बाद मौके पर पहुँच 25 शीशी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद करते हुए *अंकित साहू उर्फ कल्लू पुत्र राम मनोहर साहू निवासी शिवगढ़* को गिरफ्तार करने में पाई सफलता,क्षेत्र मे लगातार सक्रिय गश्ती पर रहते है चौकी प्रभारी शभूगंज, गिरफ्तार अभियुक्त पर पुलिस सम्बंधित धाराओ में मुकदमा लिख जेल भेजने की तैयारी में जुटी।