गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के बहराइच जिले में छावनी-दरगाह मार्ग स्थित ओवरब्रिज पर रविवार की रात दो मोटर साइकिलों में भिड़ंत हो गई। इसमें आठ युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दो सगे भाइयों सहित तीन को मृत घोषित कर दिया गया। पांच घायलों का उपचार जारी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीती रात करीब एक बजे ओवरब्रिज पर दो तेज रफ्तार मोटर साइकिलों में भिड़ंत हो गई, जिसमें दो किशोर सहित आठ लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश पांडेय, उपनिरीक अजय पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाने के ताल बघौड़ा निवासी राम प्रसाद (39) पुत्र राम फेरन, रामगांव थाने के खैरटिया अमीनपुर निवासी अब्दुल वारिस (19) पुत्र मोहम्मद अनवर व उसके छोटे भाई तुफैल (16) की मौत हो गई है, जबकि खैरटिया अमीनपुर निवासी समद (18) पुत्र रहमतुल्ला, कैसरगंज थाने के प्यारेपुर निवासी सहीम (18) पुत्र हनीफ, श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली के बैरागीजोत निवासी मुरारीलाल पुत्र हरीशंकर, लखनऊ जिले के हसनगंज थाने के खदरा पकरिया निवासी शमीर (10) व शकील (15) पुत्रगण शराफत अली सहित पांच लोग घायल हुए हैं ।
घायलों का जिला अस्पताल में अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि सभी लोग दरगाह मेले में आए हुए थे। सभी शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।