लखनऊ। काकोरी क्षेत्र के घूरघूरी तालाब के पास स्थित टी आर पटेल पब्लिक स्कूल की मान्यता कक्षा आठ तक ही है विद्यार्थियों द्वारा पता चला की महीने में एक दो बार शिक्षा विभाग के अधिकारियो की आने की सूचना मिलने के उपरांत यहाँ के मैनेजर आदित्य सिंह बच्चो को पहले ही कक्षा 9 से 12 तक बच्चो को वहाँ से हटा देते है जिससे यहाँ का विद्यार्थी वर्ग काफी परेशान है तथा यहाँ के अभिवावकों ने स्कूल पे मनमाने तरीके से बच्चो से फीस लेने का आरोप लगाया है।
छात्रों द्वारा ज्ञात हुआ की उनके कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के फॉर्म किसी दूसरे विद्यालय के भरवाए जाते है वही दूसरी ओर न्यू सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल इस विधालय मे हाई स्कूल तक मान्यता है जब की फस्टियर और इन्टर तक नही है फिर भी फस्टियर व इन्टर तक बच्चों को बिना मान्यता पढ़ा रहे है
इस विषय पर जब स्कूल के मैनेजर दिपक कुमार से बात की तो उन्होने बताया की फस्टियर व इन्टर की मान्यता को जो मै केवल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ही दिखाऊँगा और बताया की ये स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियो की सहमती से चलता है और हम बच्चों को पढ़ा रहे है
आपको बतादे की एक तरफ जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा बिना मान्यता प्राप्त विधालय पर कड़ी कार्यवाही कर रहे फिर भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते बिना मान्यता प्राप्त विधालय धड़ल्ले से चल रहे है अब देखना यह है की क्या एसे विधालय पर कोई कार्यवाही होती है या इन बच्चो का भविष्य अंधकार में पड़ा रहेगा।