लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार दोपहर सामजिक उद्योग व्यापार मंडल और समृद्धि ग्रुप और प्रकाश फाउंडेशन के तत्वाधान में ठाकुरगंज मे स्थित कालीचरण डिग्री कालेज में स्वर्णकार बिरादरी का सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस सामूहिक विवाह के अवसर पर 12 जोड़ो की जयमाल डालकर व साजे बाजे के साथ बारात निकालकर कोनेश्वर चौराहे से होते हुए चौक चौराहे से घुमाते हुए कालीचरण महाविद्यालय में समाप्त करते हुए शादी की समस्त रशमें अदा किया गया।
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी जी व श्याम वर्मा जी व महामंत्री राधेश्याम वर्मा महेश जी धर्मचन्द जी राजेश सिंह नीतू सिंह अरुण प्रकाश आनंद रस्तोगी अमर सोनी काफी लोग मौजूद थे।
संगठन ने सभी लोगो के सहयोग से सभी वर वधू को उपहार स्वरूप दहेज दान भी दिया इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से लगभग 5000 लोग उपस्थिति हुए।