DD 24 News

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सिन्धी धर्मशाला का किया उद्घाटन

 

समाज के विकास में सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में सिन्धी कालोनी स्थित सिन्धी धर्मशाला का उद्घाटन किया।

उन्होंने इस धर्मशाला के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह धर्मशाला मांगलिक, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगी।

मुख्यमंत्री जी ने स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि स्वच्छता हम सबके जीवन का आधार है और बीमारियों को नष्ट करता है। देश स्वच्छ, सुन्दर, समृद्धि एवं सशक्त बने इस दिशा सभी को कार्य करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को पूरे प्रदेश में व्यापक वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा। वृक्षारोपण से जहां पर्यावरण स्वस्थ्य होता है, वहीं देश व प्रदेश स्वच्छ सुन्दर एवं हरियालीमय होता है।

पर्यावरण की शुद्धता पर सभी को ध्यान देने की आवश्यकता है और किसी भी कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता में जन सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के साथ साथ उसकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाये।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमें अपने अतीत को कभी भूलना नहीं चाहिए, बल्कि हमेशा याद रखना चाहिए क्योंकि अतीत हमारे उज्ज्वल भविष्य में सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि समाज देश के विकास में काफी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है।

समाज के विकास में सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक होता है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।