मोतीगंज, क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड के
बावजूद भी इस क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था नहीं
की गई बताते चलें कि रविवार सुबह से ही बादल
छाए हुए हैं और कोहरे ने क्षेत्र को ढक रखा है
वही मोतीगंज बाजार वह आस-पास कहीं भी अलाव
की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे लोग ठंड से कांपते
हुए नजर आ रहे हैं आपको बता दें अलाव की व्यवस्था ना
होने से रविवार को विनोद सिंह मास्टर ने अपने पैसे से
लकड़ी खरीद कर भटी निया बाईपास पर बाईपास पर
हनुमान गुप्ता की दुकान के सामने अलाव की व्यवस्था
करवाई है, वहीं लोगों का आरोप है की यहां पर अलाव
के लिए ना ग्राम प्रधान नहीं क्षेत्रीय लेखपाल कोई ध्यान
दे रहे हैं जिससे लोगों में गुस्सा व्याप्त है,