WhatsApp
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest

लखनऊ। आईटी इलेक्ट्रानिक अनुभाग-2 के ए.सो. (अनुभाग अधिकारी) विमल चंद्र के साथ विशेष सचिव आंद्रा वामसी द्वारा किए गए दुर्रब्यवहार के विरोध में सचिवालय के सभी कर्मचारी संघ 9 जुलाई को एनेक्सी भवन में 11 बजे जोरदार प्रदर्शन करने जा रहे हैं।

प्रदर्शन में पहुँचने के लिए 2 दिन से सचिवालय कर्मचारी अधिकारी विशेष सचिव के आचरण के विरोध करने और प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए शोशल मिडिया के माध्यम से जोरदार मुहीम चला रहे हैं।

माना जा रहा है कि कल एनेक्सी भवन में सचिवालय सेवा के लोगों का काफी बड़ा जमावड़ा होगा जिसमे मुख्य मंत्री से इस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए अधिकारियों के ब्यवहार में सुधार की मांग की जाएगी।

तयशुदा प्रदर्शन से सचिवालय कर्मचारी सरकार को सन्देश देना चाहते हैं कि सचिवालय में बैठने वाले अधिकारियों के ब्यवहार पर सरकार अंकुश लगाए नहीं तो ऐसे बद दिमाग अधिकारियों को कर्मचारी स्वयं सबक सिखाने जे लिए मजबूर होंगे।

बताते चलें कि बीते शुक्रवार को आईटी विभाग के विशेष सचिव आंद्रा वामसी ने अनुभाग एक के अनुभाग अधिकारी को अपने कमरे में बुलाकर उनके साथ काफी बदतमीजी की गई। यहाँ तक की वामसी ने उनसे जबर्दस्ती सेवा से इस्तीफा देने का दबाव भी बनाया।

सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र को अनुभाग अधिकारी ने बताया कि विशेष सचिव ने दिन में दो बार अपने कक्ष में बुलाया और दोनों ही बार पद के विपरीत आचरण करते हुए धमकाया और चिल्ला कर कहा कि अभी तुरंत अपना स्तीफा लिखकर लाओ। मुझे मालूम है तुम इसी वर्ष सेवानिवृत हो रहे हो, देखते हैं कि कैसे सकुशल रिटायर होते हो।

पूरे दिन उत्पीड़न से कुपित विमल चंद्र ने जब स्तीफा लिखकर लाने की बात सुनी तो इनका रक्तचाप एकदम से बढ़ गया और विशेष सचिव के कमरे में उनकी साँस तेजी से चलने लगी। इसे देख सचिव ने विमल चंद्र से कहा कि मुझे अपनी छाती फुला कर डरा रहे हो क्या। अनुभाग अधिकारी ने स्टाफ के कमरे में आकर पानी माँगा और फिर वहां से किसी तरह अपने अनुभाग में पहुंचे।

अनुभाग के लोगों से अपना स्तीफा टाइप करने के साथ यह भी लिखने को कहा कि विशेष सचिव के कहने पर मैं स्तीफा दे रहा हूँ। इतना कहने के बाद वह गस खाकर निढाल हो गए।

आनन् फानन में साथियों की मदद से उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ बीते दो दिन से इनका इलाज चल रहा है। आज रविवार को सचिवालय प्रशासन के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने भी सिविल अस्पताल पहुँच कर विमल चंद्र की कुशल क्षेम पूछी।

सचिवालय के सभी संघों ने तय किया है कि ऐसे बद दिमागअधिकारियों के खिलाफ सरकार यदि कोई कार्यवाही नहीं करती है तो फिर इन्हें सचिवालय कर्मचारी स्वयं सबक सिखाने को मजबूर होंगे। यह घटना सचिवालय परिवार की अस्मिता पर गहरी चोट है जिसका माकूल जवाब दिया जाएगा।

एनेक्सी भवन में होने वाले विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र, राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष शिव गोपाल सिंह, लेख संघ के अध्यक्ष के.बी.एल. श्रीवास्तव्, अपर निजी सचिव संघ के महामंत्री धर्मेश तिवारी, कंप्यूटर सहायक एवं सहायक समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष संजय यादव व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के महामंत्री मो. अख्तर सिद्दीकी ने सचिवालय सेवा के अधिकारियों कर्मचारियों से भारी संख्या मे एनेक्सी भवन में प्रातः 11 बजे पहुँचने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here