GorakhpurUncategorizedUttar Pradesh

अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई कई घायल अस्पताल में भर्ती,

अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई कई घायल अस्पताल में भर्ती,

गोंडा जनपद के सोनबरसा गांव के पास बृहस्पतिवार की देर एक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में जिले के त्रिलोकपुर थानाक्षेत्र के रमवापुर जगतराम गांव निवासी कार सवार 5० वर्षीय प्रदीप तिवारी की मौत हो गई, जबकि उनके 72 वर्षीय पिता जख्मी हो गए। उनका गोंडा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं शव पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया है। मृतक गोंडा चीनी मिल में इंजीनियर पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर जाते समय हादसा हुआ। जिले के त्रिलोकपुर थानाक्षेत्र के रमवापुर जगतराम गांव निवासी प्रदीप (50) गोंडा के चीनी मिल में इंजीनियर पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की देर शाम अपने कार से सेवानिृवत्त शिक्षक पिता सत्यप्रकाश त्रिपाठी (72) को साथ लेकर गोंडा के लिए निकले थे।बताया जा रहा है गोंंडा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से कोई जानवर आ गया। उसे बचाते समय कार अनियंत्रित होकर पेड़ जाकर टकरा गई। हादसे में प्रदीप की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल सत्यप्रकाश त्रिपाठी का गोंडा में इलाज चल रहा है। सुबह रामवापुर जगतराम गांव में लाश पहुंची तो गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
  • RaebareliPhoto of हरचन्दपुर में मोरंग गिट्टी उठाने को लेकर चले लाठी-डंडे , घायल अस्पताल में भर्ती

    हरचन्दपुर में मोरंग गिट्टी उठाने को लेकर चले लाठी-डंडे , घायल अस्पताल में भर्ती

Back to top button
Close