अमरसिंह ने मुलायम को कहा फुटबॉल

सपा के पूर्व नेता अमर सिंह ने मुलायम सिंह यादव को...

0
278
WhatsApp
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest

कन्नौज। सपा के पूर्व नेता अमर सिंह ने मुलायम सिंह यादव को फ़ुटबाल कहा और अखिलेश यादव डिंपल यादव पर जमकर बरसे उन्होंने कहा की जब अखिलेश डिंपल और राम गोपाल के लड़के को टिकट मिल जायेगा तो समझ लो तीन टिकट महा विकट हो जायेगा और ये गठबंधन कर लेंगे क्युकी मुलायम सिंह यादव तो पार्टी से निकाले जा चुके है और शिवपाल यादव जो पार्टी की रीढ़ की मजबूत हड्डी हुवा करते थे वो अपनी मजबूत हड्डी के साथ अलग स्थापित हो रहे है। हम लोग जो पार्टी निर्माण के दौर के साथी रहे ऐसे लोगो को जीवित रहते हुए मृत घोषित कर दिया गया। डिंपल यादव पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कन्नौज जो उनकी पुत्र वधु का क्षेत्र है वो कहती है जब अमर सिंह टेलीविजन पर आते है तो वो टेलीविजन बंद कर देती है धन्य है डिंपल जी शुक्र है आप टेलीविजन का स्क्रीन तोड़ नहीं देती।

जब मुलायम सिंह घर पर नहीं होते थे तब मैं उनका अंकल धर्म पिता का रोल अदा करता था आज इस तरह की कटुता मेरे पुत्र वधु के मन में है। मैं तो उनका धर्म पिता था अखिलेश ने हमारे जैसे ऐसे लोगो से समझौता नहीं किया लेकिन मायावती से समझौता कर लिया।

मैं मायावती को शुभकामनाये देता हूँ की जिस से मुलायम सिंह यादव फ़ुटबाल बने हुए है अगर अखिलेश के नेट में ये फ़ुटपाल घुसा राजनीती का तो क्या मायावती वो अपना सील हरण व चील हरण करने का जो प्रयत्न हुवा था वो भूल पाएंगी।

मायावती का क्या कहे कांग्रेस का हाँथ पकड़ते पकड़ते छतीशगढ में जोगी के साथ राजनीती की जोगिनी बन गयी। मायावती भाजपा की प्रोडक्ट है अखिलेश के लोगो ने हमारे चित्र पर पेशाब किया टट्टी की उसमे किसका हाँथ है अखिलेश ने मेरा अपमान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here