SultanpurUttar Pradesh

आजाद भारतीय किसान यूनियन के कैम्प कार्यालय का उद्घाटन व संगठन विस्तार

आजाद भारतीय किसान यूनियन के कैम्प कार्यालय का उद्घाटन व संगठन विस्तार

Dd24news/उत्तर प्रदेश

आजाद भारतीय किसान यूनियन के कैम्प कार्यालय का उद्घाटन व संगठन विस्तार

लखनऊ/बिसवां। सीतापुर जिले के तहसील बिसवां में आजाद भारतीय किसान यूनियन ने कैम्प कार्यालय का उद्घाटन किया उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत आजाद जी रहे उन्होंने फीता काटकर शुभारम्भ कराया शुभारम्भ केे मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रदेश कार्यकारिणी व जिला सीतापुर कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे
कार्यालय उद्घाटन के साथ साथ अजीत आजाद जी ने सीतापुर जिला कार्यकारिणी को भंग कर पुनः कार्यकारिणी को गठित किया जिसमे मोहम्मद कय्यूम अली को जिला अध्यक्ष व दुर्गेश मिश्रा को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया सीतापुर जिले में तहसील और ब्लॉक के पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए।

इस अवसर पर अजीत आजाद जी ने प्रदेश कार्यकारिणी में बदलाव करते हुए सुनील यादव को प्रदेश अध्यक्ष, निहाल अहमद सिद्दीकी को प्रदेश उपाध्यक्ष व संकल्प देव दीक्षित को लखनऊ महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया

 बे मौसम बरसात वा करोना जैसी महामारी के बीच  किसान आत्महत्या करने की कगार पर: राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पांडेय

पहले भी बे मौसम बरसात व ओलावृष्टि से परेशान किसान हरी सब्जी व फूल की खेती कर के जीवन यापन करना चाह रहा था तभी करौना जैसी गंभीर महामारी ने अपनी चपेट में संपूर्ण किसान को बर्बाद कर दिया बची खुची फसल जैसे गेहूं सरसो मटर आलू की खोदाई और गेहू कटाई करोना के चलते समय पर नही हो पाई।
यह बात आजाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पांडेय ने कही उन्होंने कहा कि इसबार फिर फूल आम व पान की खेती इस भारी वर्षा वा भारी ओलावृष्टि से अब किसान की कमर बिल्कुल टूट चुकी है देश का अन्नदाता हर तरीके से अब परेशान हो चुका है।

वही संगठन की युवा प्रदेश अध्यक्ष श्याम जी मिश्रा ने कहा कि गेहूं की खरीद आपके द्वारा शुरू करवाई गई जिसमें क्रय केंद्रों पर टोकन की व्यवस्था मांगी जाती है साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पांडेय ने कहा कि तहसील व कलेक्ट्रेट में सक्षम अधिकारी ना बैठने की वजह से टोकन की व्यवस्था किसान नहीं कर पा रहा जिससे बिचौलियो के हाथ गेहू कम दामो पर बेचने को मजबूर है।

यूनियन के संगठन मंत्री अंकेश सिंह चौहान ने कहा कि, इस समय किसान वह मजदूर व प्रवासी गरीब मजदूर जो रोज काम करके अपने बच्चों का पेट भरता था वह सब एकदम आत्महत्या करने की कगार पर खड़े हैं किसान अपनी बहन बेटियों की शादी करने के लिए बड़े-बड़े सपने देख रहा था कि हम अपनी गर्मी की फसल जैसे गेहूं सरसों आम फूल व पान की खेती को सुचारू रूप से करेंगे तभी अच्छा पैसा मिलेगा तब हम अपने घर का बिजली का बिल खेत की सिंचाई जमा करेंगे और अपनी बेटी की अच्छी सी शादी करेंगे और अपने नन्हे मुन्ने बच्चों को अच्छे स्कूल में दाखिला करवाएंगे सभी अरमान हर गरीब किसान के धरे के धरे रह गए आजाद भारतीय किसान यूनियन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से यह मांग करती है की किसानों के लिए अच्छे पैकेज की व्यवस्था की जाए हमें हमारी फसल का महंगाई के हिसाब से सीप्लस 2/50 के हिसाब से उचित रेट दिया जाए। उर्वरक खाद में सब्सिडी दी जाए बिजली का बिल माफ किया जाए खेत सिंचाई का बिल माफ किया जाए. बीज व खाद दवा की उचित व्यवस्था की जाए। सभी कृषि यंत्र पर सही सब्सिडी दी जाए।

और एक बार किसान को संपूर्ण कर्ज मुक्त कर दिया जाए और स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू की जाए आजाद भारतीय किसान यूनियन यह बिंदु वर सरकार से मांग करती है।

आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले पदाधिकारी
श्यामजी मिश्रा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष
अंकेश सिंह चौहान राष्ट्रीय संगठन मंत्री
भीष्म जी राष्ट्रीय प्रचार मंत्री
राजेश मिश्रा मण्डल अध्यक्ष लखनऊ
एस पी सिद्धार्थ मण्डल प्रवक्ता लखनऊ
लालजी यादव जिला अध्यक्ष बाराबंकी
अजय पाण्डे युवा जिला अध्यक्ष सीतापुर
प्रशांत, बुद्धा लाल गौतम, शुभम
व अन्य सदस्य गण शामिल रहे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
  • SultanpurPhoto of भूख हड़ताल पर बैठे विद्युत संविदाकर्मी

    भूख हड़ताल पर बैठे विद्युत संविदाकर्मी

Back to top button
Close