मुरादाबाद, 28 अक्टूबर 2018
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आए दिन सड़कों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा। बढ़ रहे आपराधिक मामलों के बाद बीते दिनों खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे रविन्द्र गौड़ ने शहर में चल रही पुलिस चेकिंग जायजा भी लिया था। हाल ही में 26 अक्टूबर को मझोला थानां क्षेत्र के अतुल पुत्र रविन्द्र सिंह से शाम साढ़े छह बजे तमंचा दिखाकर उनसे उनका ई रिक्शा, मोबाइल और पैसे लूट लिए गए थे। एसएसपी की सख्ती के बाद मझोला पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले एकता कालोनी इलाके में तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर ई-रिक्शा, 1 मोबाइल, आधार कार्ड तथा पांच सौ रुपये नगद लूट लिये थे। मामले की सूचना पर इसमें मुकदमा कायम कर अपराधियो की तलाश शुरू कर दी गई थी।
मझोला थानां प्रभारी विकास सक्सेना के मुताबिक मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल संख्या यूपी 21 बीएस 1949 पर सवार 3 व्यक्ति अजय, राहुल संजय को रविवार थानां छेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही इनके पास से लूटी गई ई रिक्शा, तमंचा, और पैसे बरामद कर लिए गए है। सभी को जेल भेजा जा रहा है।