लखनऊ। उन्नाव दुष्कर्मकांड मामले में दर्ज हुए मुकदमों में शनिवार को सीबीआई ने पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। सीबीआई की ओर से दाखिल पहली चार्जशीट दुष्कर्म पीड़िता के पिता की जेल में हत्या के मामले में दर्ज मुकदमे की है, जिसमें सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का नाम नहीं है।
हालांकि सीबीआई ने विधायक सेंगर के खिलाफ अभी विवेचना जारी होने की बात कोर्ट में कही गई है। सीबीआई की रोशनउद्दौला कोर्ट में विवेचक अनिल कुमार ने चार्जशीट दाखिल की। इस पहली चार्जशीट में विधायक सेंगर के भाई अतुल सिंह उर्फ जय दीप सिंह, करीबी महिला शशि प्रताप सिंह उर्फ सुमन, राम शरण सिंह उर्फ सोनू और वीरेन्द्र सिंह उर्फ बउवा के खिलाफ आरोप पत्र लगाया गया है।
बता दें कि उन्नाव से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर उन्नाव की ही एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप आरोप लगाया था। विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध पीड़िता ने परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह की कोशिश की थी।
इस मामले में पुलिस कार्यवाही कर रही थी कि एक दिन बाद ही पिटाई के मामले में जेल में बंद पीड़िता के पिता की संदिग्ध मौत हो गई। चिकित्सकों ने पिटाई में गहरी चोटे आने के कारण मौत होना बताया था। मामला तूल पकड़ने पर योगी सरकार ने इन मामलां की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए थे।