उप्र : चार साल की एक दलित बच्ची को सोते समय… दुष्कर्मियों को फांसी की मांग

अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि दलित बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में शनिवार की दोपहर में ग्रामीण खुरहंड कस्बे में करीब एक घंटे तक सड़क जाम किए रहे। उन्हें समझा-बुझाकर शांत...

0
179
WhatsApp
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन पूर्व चार साल की एक दलित बच्ची को सोते समय उठा ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इस घटना को लेकर शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।

सैकड़ों की तादाद में एकजुट ग्रामीण दो माह के भीतर दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर खुरहंड कस्बे में बांदा-कर्वी सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि दलित बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में शनिवार की दोपहर में ग्रामीण खुरहंड कस्बे में करीब एक घंटे तक सड़क जाम किए रहे। उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया गया और जाम खुलवाया गया। 

उन्होंने बताया कि ग्रामीण पीड़ित बच्ची के इलाज के लिए दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता और आरोपियों को दो माह के भीतर फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहे थे।

ग्रामप्रधान राजा सिंह यादव और उनकी ब्लॉक प्रमुख पत्नी शशि यादव की अगुआई में मसुरी और आस-पास के सैकड़ों ग्रामीण शनिवार दोपहर सड़क पर उतर आए और जाम लगा दिया।

ग्रामप्रधान ने बताया कि पीड़ित बच्ची इस समय कानपुर की हैलट अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। परिवार की आर्थिक हालत इतनी खराब है कि वह बच्ची का इलाज भी सही से नहीं करा सकते।

उन्होंने बताया कि इलाज के लिए दस लाख रुपये, दुष्कर्म के आरोपियों को दो माह में मौत की सजा दिए जाने के अलावा गांव में पुलिस चौकी खोले जाने की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here