dd24news.in/लखनऊ
आबकारी विभाग की (क्षेत्र—3 लखनऊ) निरीक्षक शशि बाला पाण्डेय ने ग्राम बरौली खलीलाबाद में शनिवार दिनांक 17/11/2018 को छापा मारकर लगभग 250 किलो लहन मौके पर नष्ट किया साथ ही 25 ली कच्ची शराब की चढ़ी बट्ठी समेत गिरफ्तार कर धारा 60 व 60(2) आबकारी अिधिननियम अन्तर्गत जेल भेज दिया गया।
जी हां बतादें कि, मामला थाना पीजीआई के गांव बरौली (खलीलाबाद) का है। उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार के दिश निर्देशन एवं जिला आबकारी लखनऊ द्वारा गठित टीम में शामिल आबकारी निरीक्षक शशि बाला पाण्डेय (क्षेत्र—3 लखनऊ) द्वारा मय हमराही सिपाही ग्राम बरौली खलीलाबाद थाना पी.जी.आई में छापेमारी कर दबिस दी।
इस अवैध शराब तस्करी मेें शामिल एक महिला अभियुक्त लक्ष्मी पुत्र नन्हकऊ व एक पुरूष अभियुक्त शलोहन पुत्र गुरू प्रसाद को 25 ली कच्ची शराब की चढ़ी बट्ठी समेत गिरफ्तार कर धारा 60 व 60(2) आबकारी अिधिननियम अन्तर्गत जेल भेज दिया गया तो वहीं साथ लगभग 250 किलो लहन मौके पर नष्ट किया गया।