कलेक्ट्रेट सभागार में हुई स​मीक्षा बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारीकौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डा0ए0पी0जे0अब्दुल कलाम सभागार में राजस्व स्टाफ मीटिंग आहूत की गई। जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी राजस्व, अपर जिलाधिकारी पश्चिमी, सभी तहसीलदार तथा...

0
38
WhatsApp
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest

 

लखनऊ। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डा0ए0पी0जे0अब्दुल कलाम सभागार में राजस्व स्टाफ मीटिंग आहूत की गई। जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी राजस्व, अपर जिलाधिकारी पश्चिमी, सभी तहसीलदार तथा अन्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जिलाधिकारी ने भाग लेने वाले अधिकारीगणों को निम्नवत दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने तहसील सरोजनीनगर में धारा 41 के 6 वाद तथा सदर में 1 वाद लंबित है। जिसका तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए और दोनो तहसीलों के पेशकरो को कारण बताओ नोटिस साथ ही सरोजनीनगर के पेशकार को वादों की फाइल को जिलाधिकारी के समुख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में 5 वर्ष के ऊपर के वादों की रिपोर्ट के संबंध में ज्ञात हुआ कि मलिहाबाद कुल 41 तथा सदर में कुल 40 वाद, एन0टी चिनहट के पास 18, उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज के पास 136 तथा उपजिलाधिकारी बीकेटी के पास कुल 126 वाद लंबित है। सभी को नोटिस देते हुए सभी वादों का निस्तारण 25 जुलाई तक सुनिश्चित करने के जिलाधिकारी ने दिये। उन्होने कहा कि अन्यथा तुरंत कार्यवाही की जाएगी और चार्ज शीट दाखिल होगी।

एस्मा के संबंध में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया के जो लेखपाल बस्ते लेकर गायब है। सबके बस्ते तुरंत जमा करने के निर्देश दिए और सर्विस ब्रेक लगा के आज 2 बजे तक लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और साथ ही निर्देश दिया के जिस दिन से लेखपाल हड़ताल पर गए है जब से और हड़ताल खत्म होने तक किसी भी लेखपाल का हड़ताल के पीरियड का वेतन जारी नही किया जाएगा। अगर कि उपजिलाधिकारी आदेश की अवहेलना की तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही कर के उसके वेतन से इसकी पूर्ति की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here