बसखारी-अम्बेडकरनगर। आजमगढ़ में एक्सप्रेस वे का दोबारा शिलान्यास किए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक अच्छन खाँ ने बसखारी में प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने जा रहे हैं, उसका शिलान्यास तो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा 22 दिसंबर 2016 को किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि दरअसल देश में जब से विपक्ष का महागठबंधन हो गया है तबसे प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी अपना-अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।
उन्होंन कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान देश की जनता से किया गया वादा पूरा नहीं किया। मौके पर जिला संगठक मेराज अहमद अंसारी, मोहम्मद अनवर उर्फ सागर राम किशोर यादव, इसरावती देवी मौजूद रहे।