कुड़वार/”बेचारे” अरविंद मोदनवाल की सारी कमाई टूटकर हुई, चकनाचूर…..

0
129
WhatsApp
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest

रिपोर्ट – ओम प्रकाश पांडेय

सुल्तानपुर/कुड़वार थाना स्थित कस्बे में अरविंद मोदनवाल की मिठाई की दुकान है, जहां पर एक तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप के अनियंत्रित होकर सीधे मोदनवाल जी के मिठाईवाले काउंटर में जा टकराने से काफी नुकसान हो गया।

आपको मालूम हो कि उक्त अरविंद मोदनवाल का मिठाई से भरा काउंटर चकनाचूर हो गया, और देखते ही देखते हजारों की मिठाई मिट्टी में मिलकर जमींदोज हो गई, पिकअप का ड्राइवर गाड़ी नंबर UP 44 AT0541 को लेकर चंपत बना। थाना कुड़वार की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी। और वही पर अपनी मेहनत की कमाई को  चकनाचूर देख कर परिवार की आंखें कुछ कहने को बेताब व कुछ बोलने को मजबूर दिख रही है।

  अब आगे देखना बाकी है। कि अरविंद मोदनवाल के छति की पूर्ति के लिए कुड़वार थाने की पुलिस आखिर करती क्या है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here