Beautye.t.cGondaHealthful LifeMost PopularUttar Pradesh
गोंड़ा, विकास भवन में मंत्री ने किया वृक्षारोपण

गोंड़ा, शासन की मंशा अनुसार जनपद गोंड़ा के विकास भवन में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री पहुंचे।और उन्होने विकास भवन के प्रागंण में पौधरोपण किया।और जनता से अपील कि सभी लोगों को वृक्षारोपण करना चाहिए ।।जिससे हमारी प्राकृति स्वस्थ रह सके ।।मौके पर मौजूद बिभागीय कर्मचारी व भारतीयजनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष पीयूष मिश्रा समाज कल्याण विभाग के आधिकारी व विकास भवन के सभी कर्मचारी गण मौजूद रहे भारतीय जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष पीयूष मिश्रा ने भी वृक्षारोपण किया और लोगो से अपील की कि कम से कम एक वृक्ष अपने अपने संस्थान या खेतों में लगाए जिससे हरियाली रहे।।।