चाँदा कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर कमैचा गाँव में देर रात भैसों की चोरी का मामला सामने आया है।
ग्राम प्रतापपुर कमैचा निवासी इन्द्रजीत मिश्र आज सुबह जब सोकर उठे तो उनकी भैस ग़ायब थी।गाँव में बहुत देर तक खोजबीन करने के बाद भी भैसों का कुछ पता नहीं चला। तभी पता लगा कि गाँव के ही मनीष शुक्ला की भी भैंस गायब है।लोगों को समझने में देर नही लगी कि यह काम चोरों का है।
इसके बाद पीड़ितों ने चाँदा कोतवाली में इसकी सूचना दी और रिपोर्ट भी दर्ज़ कराई।
वहीं ग्रामीणों में इस घटना की वजह से डर का माहौल बना हुआ है।ग्रामीणों में काफी रोष भी देखने को मिला।
ग्रामीणों के अनुसार चोरी की यह घटना कोई नई नहीं है।पहले भी गाँव और अड़ोस-पड़ोस के क्षेत्रों से भैसों की चोरी हो चुकी है।