सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक अनुराग वस्त के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियन के अन्तर्गत थाना हलियापुर से टाप 10 वांछित अपराधी सम्बन्धित मु0अ0सं0-177/18 धारा 147/148/504/506/386 गिरफतार किया गया अभियुक्त 1. शक्ति सिंह पुत्र सुखदेव सिहं 2. अमित सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र सुखदेव निवासी हलियापुर थाना हलियापुर मय 02 अवैध तमचे 03 जिन्दा कारतूस के साथ के साथ गिरफ्तार अभियुक्त शक्ति सिंह के पास से 12 बोर अबैध तमचा व 01 जिन्दा कारतूस व अभियुक्त अमित के पास से 315 बोर तमचा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद जो कि क्षेत्र में बन रही सडक के ठेकेदार व मजदूरो से अभियुक्तगणो द्वारा रंगदारी मागी जा रही थी जिस सम्बन्ध में थाना हलियापुर पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।