टूटा पुल बड़े हादसे का कर रहा इंतज़ार, अमेठी को लखनऊ से जोड़ने वाला मुख्य सड़क मार्ग,नहीं पड़ी किसी विभागीय अधिकारी की नज़र
टूटा पुल बड़े हादसे का कर रहा इंतज़ार, अमेठी को लखनऊ से जोड़ने वाला मुख्य सड़क मार्ग,नहीं पड़ी किसी विभागीय अधिकारी की नज़र

टूटा पुल बड़े हादसे का कर रहा इंतज़ार, अमेठी को लखनऊ से जोड़ने वाला मुख्य सड़क मार्ग,नहीं पड़ी किसी विभागीय अधिकारी की नज़र
अमेठी-बताते चले कि अमेठी सड़क मार्ग से मुंशीगंज होते हुवे पनियार पावरहाउस चौराहा पार करने के बाद कनकसिंहपुर स्थित श्रीमती कमला रामउदित स्नाकोत्तर महाविद्यालय के निकट मोड़ पर बना पुल पूरी तरह से छतिग्रस्त है, तस्वीरों मे साफ दिख रहा कि जो मार्ग मुसाफिरखाना से बने राष्ट्रीय राजमार्ग मे जुड़ता है उस मार्ग पर प्रतिदिन कितने वाहनो का आवागमन होता होगा, हर तरह के बड़े छोटे वाहन।अक्सर इस पुल मे हादसा होता रहता है।विद्यालय के ठीक सामने होते हुवे भी ,विद्यालय प्रशासन मौन है।हर विभाग के अधिकारी इस मार्ग से गुज़रते हैं चाहे वो P W D के अधिकारी हो, चाहे वो सड़क परिवहन विभाग के हो, चाहे जिलाधिकारी हो औऱ चाहे वो पुलिस प्रशासन के हो, परन्तु किसी की नज़र इस टूटे पुल पर नही गई।इंतजार है तो एक बड़े हादसे का।