दो कबड्डी खिलाडी समेत 10 लुटेरे गिरफ्तार, जेवर व कई बाइक बरामद

0
49
WhatsApp
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने थाना निवाड़ी इलाके से राष्ट्रीय स्तर के दो कबड्डी खिलाड़ी समेत 10 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से लूट व चोरी की 10 मोटर साइकिलें सोने, चांदी के जेवरात व अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने आज बताया कि रविवार शाम थाना निवाड़ी पुलिस ने ग्राम ग्यासपुर के जंगल से दस शातिर लुटेरों रविकुमार, कलकल, प्रशान्त डागर, सुमित डागर, विकास त्यागी उर्फ टिल्लर, हर्ष चौधरी, निखिल उर्फ सोनू, आशू चौधरी, हर्ष और रहीस को गिरफ्तार किया। सभी मेरठ, बागपत और गाजियाबाद के रहने वाले हैं।
बदमाशों के कब्जे व निशादेही से चोरी- लूट की 10 मोटरसाइकिलें, 7 तमन्चे 315 बोर मय 14 कारतूस, 1 पिस्टल देशी 32 बोर, 05 कारतूस, लूट के सोने के दो कुण्ड़ल, एक मंगलसूत्र, कानों की बाली, चांदी के चार जोडी बिछुआ, चार अंगूठी व चार मोबाइल बरामद हुए। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश प्रशांत और सुमित डागर ने राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खिलाड़ी है।
पूछतॉछ पर बदमाशों ने जनपद मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सुनसान स्थानों पर राहगीरों को ओवरटेक कर उनसे नगदी, जेवर, फोन आदि लूट लेते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने लूटपाट की एक दर्जन घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया है, जिसके सम्बन्ध में छानबीन की जा रही है।   इस सम्बन्ध में थाना निवाड़ी जनपद गाजियाबाद पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here