LucknowUttar Pradesh
नवनिर्मित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज छोटी जुबली के शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों हेतु कुल 34 पदों का सृजन

लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा की पहल पर राजधानी लखनऊ में नवनिर्मित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, छोटी जुबली के शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों हेतु कुल 34 पदों का सृजन किया गया है जिसमें प्रधानाचार्य समेत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी शामिल हैं।
उप मुख्यमंत्री ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार गुणवत्तापरक शिक्षा एवं सभी शिक्षण संस्थानों में मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है, इसी क्रम में राज्य सरकार ने नवनिर्मित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, छोटी जुबली लखनऊ में कुल 34 पदों का सृजन करने का निर्णय लिया है।
इन 34 पदों में प्रधानाचार्य का एक पद, प्रवक्ता के 15 पद, सहायक अध्यापक के 10 पद, वरिष्ठ सहायक का 01 पद, कनिष्ठ सहायक का 01 पद तथा चतुर्थ श्रेणी/स्वीपर के 06 पद सम्मिलित हैं।