लखनऊ। राजधानी लखनऊ के नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने रविवार शाम को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। 
                  
                  
                  
                    उन्होंने निवर्तमान एसएसपी दीपक कुमार से कार्यभार लिया। इस मौके पर दीपक कुमार ने नव नियुक्तए सएसपी कलानिधि नैथानी को पुष्प गुच्छ भेट कर बधाईया एवं शुभकामनायें दी गई।
                  
                  
                  
                    इसके बाद एसएसपी ने सभी एएसपी व सीओ से मुलाकात की और लखनऊ की भौगोलिक स्थिति के साथ ही क्राइम के बारे में जानकारी की। फिर पुलिस लाइन का निरीक्षण किया।
                  
                  
                  
                    रात नौ बजे वह सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग करेंगे। कलानिधि नैथानी ने लविवि के हालातों के साथ ही अनसुलझी वारदातों पर भी मातहतों से चर्चा की। 
                  
                  
                  
                    वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी कलानिधि नैथानी का कहना है कि जिले में तैनाती पर उनका फोकस रहता है कि सड़क पर होने वाले अपराध एकदम न हो।
                  
                  
                  
                    उनकी कोशिश यह भी रहेगी कि सड़क पर पुलिस जरूर दिखे। उनका कहना है कि विजिबल पुलिसिंग से इकबाल बुलन्द होता है और अपराधियों के मन में हमेशा डर बना रहता है।
                  
                  
                    आईपीएस कलानिधी इससे पहले बरेली, पीलीभीत, एएसपी कुंभ मेला, सहारपुर, कमांडेंट 38 पीएसपी अलीगढ़, कमांडेंट नौवी पीसीएस मुरादाबाद, पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद, कन्नौज, एसपी फतेहपुर में रह चुके हैं।
                  
                  
                  
                    कलानिधि मैथानी उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं। उनकी मां देहरादून के एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं जिन्हे राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है, वहीं पिता गढवाल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं।
                  
                  
                  
                    राजधानी में बढ़ते अपराध पर नकेल कसना, ध्वस्त यातायात व्यवस्था, वीआईपी ड्यूटी समेत कई चुनौतियां नए एसएसपी कलानिधि नैथानी का राह में चुनौती होगी। 
                  
                  
                  
                
 
