- नहर की सफाई के लिए उपजिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
- dd24newsसंवाददाता नीरज कुमार की रिपोर्ट-अमेठी जिले के तहसील तिलोई में दो दिन से दौलतपुर रजबहा नहर की सफाई न होने नहर में पानी पटरियों के ऊपर से पानी बह रहा है जिससे उत्तरपारा, रजवापुर, चौरा,धनहुआ, नवावां, सवितापुर ,उड़वा सहित दर्जनों गांवों की सैकड़ों बीघे गेंहू की फसल जलमग्न हो गई हैं।सूचना के बाद भी नहर विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर देखने तक नही आया।और न ही नहर का पानी रोका गया।जिसके चलते आक्रोशित कई ग्राम सभा के दर्जनों की संख्या में किसानो ने नहर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की शिकायत उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर नहर के पानी को रोकने व सफाई करवाने की मांग की है।