WhatsApp
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest

दिल्ली: प्रवीण भाई तोगड़िया ने बनाया नया हिंदूवादी संगठन, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद’ नाम से बनाया संगठन, राम मंदिर, गौरक्षा , कश्मीरी हिन्दू की घर वापसी के लिए बनाया, संगठन का मिशन ‘हिन्दू ही आगे’, देश से हज़ारों हिन्दू धर्म के अनुयायी और संगठन पहुंचे, गरीब, किसान, महिलाओं के लिए इंडिया हेल्थ लाइन शुरू की।

लखनऊ: एसएसपी दीपक कुमार का बयान- पासपोर्ट मामले में कुलदीप लखनऊ लाया, लखीमपुर से लखनऊ लाया गय़ा कुलदीप, कुलदीप से लखनऊ पुलिस कर रही पूछताछ, कल कुलदीप ने अपहरण के प्रयास की बात कही थी, कुलदीप ने कहा,मैं पासपोर्ट मामले में गवाह हूं।

लखनऊ- विधानसभा के सामने आत्माहत्या करने की कोशिश, श्याम तीवारी नाम के व्यक्ति पहुंचा विधान सभा, भ्रष्टाचार से परेशान होकर व्यक्ति ने उठाया कदम, शासन का सहयोग न मिलने पर आत्महत्या का प्रयास, एक साल से लगा रहा अधिकारियों के चक्कर।

ग्रेटर नोएडा: पुलिस रिमांड में पीसी गुप्ता ने उगले राज, पीसी गुप्ता ने 100 से ज्यादा सफेदपोश के नाम लिए, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायकों के लिए नाम, अथॉरिटी के अफसरों के नाम का किया खुलासा, 1 न्यूज़ चैनल, और 2 अखबर के पत्रकारों के नाम खोले, नामों के खुलासे के बाद एक्शन में नोएडा पुलिस, पुलिस ने बना ली है गिरफ्तार करने की रणनीति।

उन्नाव: हिस्ट्रीशीटर प्रधान के आगे पुलिस नतमस्तक, गिरफ्तार करने से डर रही फतेहपुर चौरासी पुलिस, दबंग प्रधान,समर्थकों ने 17 जून को की थी फायरिंग, 2 को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों को भूली पुलिस, प्रधान ने अपने गुर्गों के साथ की अभद्रता, फायरिंग, कोटेदार के घर जाकर की थी जमकर गाली गलौच, कटरी गदनपुर आहार का हिस्ट्रीशीटर प्रधान है पप्पू , प्रधान की दबंगई और फायरिंग का वीडियो वायरल, ब्लॉक परिसर में गोलीकांड का भी आरोपी है प्रधान, उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र का मामला।

कन्नौज: सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान- यूपी में सहकारिता आंदोलन को नई ऊंचाई दी, पं. रामप्रकाश त्रिपाठी सहकारिता में क्रांति लाई, सरकार सभी के लिए काम कर रही, राम प्रकाश त्रिपाठी ने सहकारिता आंदोलन को बढ़ाया, देश में कई जगह लिंगानुपात में बेटियों की संख्या कम, उनके लिए हमारी मंत्री अर्चना पाण्डेय एक मिसाल है, पिता की विरासत को संजोकर आगे बढ़ा रही हैं, पिछली सरकारों ने यूपी में पीछे किया।

मेरठ: सैन्य इलाके से सेना का मेजर गिरफ्तार, अवैध संबंधों में की प्रेमिका की हत्या, साथी मेजर की पत्नी है आरोपी की प्रेमिका, गिरफ्तार आरोपी मेजर है निखिल राय हांडा, दिल्ली कैंट में हत्या के बाद शव पर चढ़ाई गाड़ी, कैंट इलाके के मेस में छुपा था हत्यारोपी मेजर, दिल्ली,मेरठ पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तारी

गोरखपुर: खबर चलने के बाद जागी पुलिस, सुबह तक घटना न होने की बात कर रही थी पुलिस, गुलहरिया पुलिस ने SSP के निर्देश पर लिखा मुकदमा, घटना ने 16 घंटे के बाद रेप के प्रयास का मामला दर्ज, नौकरी का झांसा, अन्य धाराओं में मुक़दमा दर्ज, रेप का प्रयास और गैंगरेप में मामला उलझा, पीड़िता ने मीडिया के सामने आने से किया मना

गाजियाबाद : सीआरपीएफ की फर्जी ASI गिरफ्तार , फर्जी आईकार्ड किया गया बरामद, एक प्रिंटिंग एजेंसी को दिया था आर्डर, सीआरपीएफ की 5 हजार टी शर्ट छापने का था ऑर्डर, 5 हजार आई कार्ड छपने का भी दिया था आर्डर, शक होने पर एजेंसी ने की पुलिस से शिकायत, मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने फर्जी एएसआई को पकड़ा, फर्जी एएसआई कनिका पाठक को किया गिरफ्तार , इंद्रापुरम पुलिस ने की गिरफ्तारी।

संतकबीरनगर: भाजपा के पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला का बयान- मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर साधा निशाना, मीडिया में छाए रहने के लिए देते हैं गलत बयान, ओम प्रकाश राजभर तोड़ते है भाजपा के नियम, ऐसे लोगों को मंत्री मण्डल से बाहर कर देना चाहिए, ऐसे लोग सरकार की छवि को धूमिल कर रहें।

संभल: जिला अस्पताल में डॉक्टर की दबंगई आई सामने, इमरजेंसी पर तैनात डॉ चमन प्रकाश की दबंगई, परिजनों और डॉक्टर के बीच जबरदस्त नोकझोक, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया पैसे मांगने का आरोप, मेडिकल की सही रिपोर्ट लिखने के लिए मांगे पैसे, डॉक्टर पर 10 हजार रुपए मांगने का लगाया आरोप, डॉक्टर ने परिजनों से की गाली-गलौज, स्ट्रेचर पर इलाज के लिए तड़पडती रही महिला,मारपीट में पहले भी आ चुका है डॉक्टर का नाम।

बागपत: 2 दलित परिवारों ने किया धर्मपरिवर्तन, हिन्दू धर्म छोड़ अपनाया बौद्ध धर्म, छुआ-छूत, हीनभावना से परेशान था परिवार, 2 परिवारों के दर्जनों लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया, बौद्ध धर्मगुरु ने सभी दलितों को दी दीक्षा, गांव में किया गया दीक्षा कार्येक्रम का आयोजन, सिंघावली अहीर के सिंघावली गांव का मामला।

WhatsApp
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
Previous articleमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती सफाई अभियान का किया आगाज
Next articleहाथ से मैला उठाने वाली कुप्रथा से मुक्ति को योगी सरकार संकल्पित : भाजपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here