लखनऊ।
पुलिस अधीक्षक लखनऊ महोदय द्वारा जनपद लखनऊ में कानून व्यवस्था, बलवा, दंगा नियंत्रण इत्यादि को लेकर बनाई गई L/O स्कीम के तहत संबंधित थाना प्रभारी व अन्य पुलिस बल के रेस्पोंस टाइम को चेक करने हेतु थाना हज़रतगंज क्षेत्रान्तर्गत जीपीओ चौराहे पर पुलिस अधीक्षक लखनऊ महोदय के आदेश पर पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हज़रतगंज महोदय के निकट पर्यवेक्षण में मॉक ड्रिल कराई गई। समय करीब 14.15 बजे कंट्रोल रूम को सूचना देकर तैयारी को परखा गया।
क्षेत्राधिकारी हजरतगंज, क्षेत्राधिकारी आलमबाग महोदयगण, प्रभारी निरीक्षक हज़रतगंज, गौतमपल्ली, हुसैनगंज, महिला थाना, एस0एस0आई0 हुसैनगज, चौकी प्रभारी सुल्तानगंज, नरही, पार्क रोड़, तुलसी, लीला, साउथ, दारुलशफा, थाना हज़रतगंज की मूवर द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सभी पुलिसकर्मियों द्वारा दंगा रोधी उपकरण, लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर का प्रयोग कर सफलतापूर्वक मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया।