फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के धमपुर मजरे सुसवन खुर्द गांव में मकान के पीछे बनी कोठरी में छापा मारकर पुलिस ने जहां बने व अधबने अवैध असलहे व उपकरण बरामद किये वहीं एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया व्यक्ति दस वर्षों से इस अवैध शस्त्र के कारोबार में संलिप्त है। एजेण्टों के माध्यम से जनपद बांदा, कानपुर, चित्रकूट समेत फतेहपुर जनपद में असलहे बेंचता था।
पत्रकारों से बातचीत में पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि यमुना पट्टी इलाकों में अवैध शस्त्रों को बनाकर जनपद समेत पड़ोसी जनपदों में आपूर्ति किये जाने की सूचना होने पर कार्य करने के लिए असोथर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल को लगाया गया था और उनके द्वारा भी समय-समय पर इस टाक्स पर मानीटरिंग की जा रही थी।
एसपी ने बताया कि असोथर थानाध्यक्ष द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर धरमपुर मजरे सुसवन खुर्द में मकान के पीछे बनी कोठरी में छापा मारकर असलहा बनाने की फैक्ट्री बरामद करते हुये मौके से पांच अदद निर्मित तमंचा, चार अदद अर्धनिर्मित व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद करते हुये इसी गांव का निवासी बसन्त लाल केवट पुत्री स्व0 श्रीपाल केवट को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त काफी समय से असलहा बनाने का काम कर रहा है। उन्होने बताया कि शस्त्रो को बनाकर अपने ही एजेन्टो के माध्यम से बांदा, कानपुर, चित्रकूट समेत फतेहपुर जनपद में इसकी सप्लाई करता था।
उन्होने बताया कि पूछतांछ के दौरान अपने एजेन्टो के बारे में जानकारी दी है। जिस पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उन्होने बताया कि पकडे गये अभियुक्त के पास से 3 तमंचा 12 बोर, एक अद्धी बारह बोर, एक तमंचा 315 बोर व चार अधबने तमंचे बरामद किये है।
उन्होने बताया कि 2008 में पुलिस ने असलहा बनाने के सम्बन्ध में इसे गिरफ्तार कर जेल जा चुका है। पकडने वाली टीम में थानाध्यक्ष सहित उपनिरीक्षक उमाशंकर भारती, कां0 ध्यान सिंह, कां0 संदीप कुमार उपाध्याय व कां0 शिव श्याम सिंह मौजूद रहे।