- लखनऊ से कानपुर के लिए एसी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन आज से शुरू होगा, सोमवार से रूट पर साधारण बसों का संचालन बन्द हुआ, ऐसी बस रोज़ाना आलमबाग टर्मिनल से कानपुर के लिये दो बार चलेंगी, किराया 227 रुपये होगा, सुबह 7 बजे से कानपुर के लिये बस चलेगी, वापसी में सुबह साढ़े नौ बजे झरकटी से बस चलेगी, जो सवा ग्यारह बजे आलमबाग पहुचेगी, दूसरे राउंड मव आलमबाग से दिन में 3 बजे बस चलेगी जो कानपुर से पौने पाँच बजे निकलकर शाम 7 बजे लखनऊ पहुचेगा ,बकरीद को देखते हुय कैसरबाग,चारबाग़ से अतिरिक्त बसे चलेगी, जो बहराइच, गोंडा ,बलरामपुर को जाएंगी।