dd24news/लंभुआ/सुलतानपुर
लूटे गये रूपयों व अभिलेखों की बरामदगी को ले विवेचक ने दी थी अर्जी
रिहरपुर बैंक डकैतीकांड में लूटे गये रूपयों व अभिलेखों की बरामदगी को लेकर विवेचक की तरफ से सीजेएम कोर्ट में आरोपी की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए अर्जी दी गयी। प्रभारी सीजेएम अनुराग कुरील ने प्रतापगढ़ जेल में निरुद्ध आरोपी को 12 घंटे तक पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया है।
मामला लंभुआ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित बैंक से जुड़ा है। जहां पर कुछ दिनों पहले बदमाशो ने दिन-दहाड़े बैंक से नकदी व आवश्यक अभिलेखों पर डकैती डाली थी। इसी मामले में आरोपी इश्तियाक उर्फ नान्हू निवासी बहरुपुर ज्योतिया थाना कन्हई -प्रतापगढ़ इन दिनों जिला कारागार प्रतापगढ़ में निरुद्ध है।
विवेचक के मुताबिक पुलिस को दिये बयान में आरोपी इश्तियाक ने बैंक से लूटे रूपयों व कागजातों को बरामद कराने की बात कही है। इसी आधार पर विवेचक ने आरोपी इश्तियाक को तीन दिनों तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर देने की मांग की।
जिस पर सुनवाई के पश्चात प्रभारी सीजेएम अनुराग कुरील ने आरोपी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिया जाना उचित मानते हुए छह नवम्बर के लिए सुबह नौ बजे से 12 घंटे तक उसे रिमांड पर देने की अनुमति प्रदान की है।