ब्रेकिंग न्यूज फ़िरोज़ाबाद! #कार और तांगें के जोरदार टक्कर में घोड़े को मौत तांगा सवार की हालत नाजुक, मौका ए घटनास्थल थाना जसराना अंतर्गत कोशियारी बंबा के पास घिरोर रोड की घटना#

0
29
WhatsApp
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest

dd24news/कुशियारी/फिरोजाबाद

बिग ब्रेकिंग#

रिपोर्ट -ओम प्रकाश पांडेय/लंभुआ/sln.

मामला फ़िरोज़ाबाद-बीती देर रात थाना जसराना क्षेत्र कुशियारी बम्बा घिरोर रोड पर एक मारुति कार ने तांगे में टक्कर मार दी। जिसमें तांगे के एक घोड़े की मौके पर मौत हो गई। जबकि तांगा चालक 30 वर्षीय दीपक पुत्र कायम सिंह निवासी नगला जरैला थाना जसराना सिर में चोट आने से गंभीर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया। बताया गया मारुति कार चालक भी गंभीर घायल है उसे सैफई भेजा गया है

घटना के बारे में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में जानकारी देते हुए तांगा चालक दीपक के पिता कायम सिंह ने बताया दीपक घिरोर में किसी बारात की बुकिंग पर गया था वहाँ से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। टक्कर मारने वाले मारुति कार चालक ने काफी शराब पी रखी थी हादसे से पहले भी उसने एक जगह बैठ शराब पी थी ऐसा उन्हें बताया गया

ब्रेकिंग न्यूज फ़िरोज़ाबाद

रिपोर्ट – ओम प्रकाश पांडेय/लंभुआ/sln.

#एसपी सिटी ने पांच नवम्बर को दिनदहाड़े हुए चर्चित पूनम हत्याकांड का किया खुलासा पति निकला महिला का कातिल, आंतरिक कलह बनी हत्या का कारण#_

 

फ़िरोज़ाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र जैन नगर में दिनदहाड़े बीते दिनों हुए चर्चित पूनम हत्याकांड का खुलासा एसपी सिटी राजेश कुमार ने कर दिया। उन्होंने बताया कि महिला के पति ने ही उसकी हत्या की थी। ज्ञात हो कि पांच नवम्बर 2018 को महिला का शव उसके घर मे पड़ा मिला था। पूछताछ पर उसके पति ने महिला के सर पर सिलबट्टे के बट्टा से सर पर मारकर वारदात को अंजाम देने की घटना को क़ुबूल किया है। घर के पास लगे सीसीटीवी से मिले अहम सुराग के कारण पुलिस उस तक पहुँच सकी। इनको जेल भेजा जा रहा है

 

ब्रेकिंग न्यूज फ़िरोज़ाबाद

थाना – शिकोहाबाद में विवाहिता की मौत-पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम

रिपोर्ट – ओम प्रकाश पाण्डेय/लंभुआ/sln.

फिरोजाबाद ! थाना शिकोहाबाद क्षेत्र शंभू नगर गली नंबर दो में देर रात एक विवाहिता की मौत हो गयी। शव को सूचना पर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र शंभू नगर निवासी 26 वर्षीय इच्छा वर्मा पत्नी सुधांश वर्मा की देर रात मौत हो जाने की सूचना डायल 100 ने थाना पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी। इस बारे में थाना प्रभारी शिकोहाबाद लोकेश भाटी ने
बताया कि बीमारी से मौत होने की बात बतायी गयी है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here