e.t.cGondaMost PopularReligionReligion And SpiritualityReligion WorkUttar Pradesh

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अनुषांगिक संगठन के राष्ट्रीय सचिव ने परिवार संघ दीप प्रज्वलित किया,

गोण्डा।:देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के आवाहन पर भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठन के राष्ट्रीय सचिव सर्वेश पाठक ने अपने निजी आवास पर सपरिवार सहित दीप प्रज्वलित करके समस्त देशवासियों एवं प्रदेशवासियों को एकता का संदेश देते हुए कहा कि कोरोना जैसी दैवीय आपदा से निपटने के लिए जो आवाहन प्रधानमंत्री जी ने किया है। उसे समस्त देशवासियों ने आज सिद्ध किया है। क्रोना के खिलाफ दीपावाली की तरह जलाये गये मिट्टी ,के दीये,मोमबत्ती,जलाये गये। जैसे ही रात्रि के ठीक नौ बजे यानी घड़ी की सुई नौ बजने का संकेत दिया। कि पूर्व से तैयारी से उत्साहित लोगों ने घरो की लाईटें बंद कर दीप प्रज्ज्वलित किया कोरोना को हराने प्रधानमंत्री के आवाहन को सफल बनाने के लिए लोगों ने दीपावाली की तरह दीप जगमाये। यानी करोना को भगाने के लिये दीपोत्सव कर देश की सूरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गरीब तो लोगों ने जय हिन्द भारत माता की गगन भेदी जयकारे लगाते हुए संकट से निपटने की कामना करते दिखाई दिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
  • FeaturedPhoto of अखिलेश यादव ने खोली बसपा की पोल, कहा- BJP के साथ मिलकर॰॰॰

    अखिलेश यादव ने खोली बसपा की पोल, कहा- BJP के साथ मिलकर॰॰॰

Back to top button
Close