मंहगी कीमतों पर बेंच रहे थे खाद्य सामग्री, सिटी मजिस्ट्रेट के स्टिंग आपरेशन में फंसे तीन किराना दुकानदार

डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर, सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने दुकानदारों का स्टिंग ऑपरेशन किया
गोंडा। लाकडाउन में भले ही प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को निर्धारित कर दिया है लेकिन यह रेट प्रोफिट खोरी करने वाले दुकानदारों के ठगे पर है। दुकानों की दुकानदार तय कीमत से करीब डेढ़ गुना मुनाफा वसूल रहे हैं। बुधवार को शहर के तीनों दुकानदार जिला प्रशासन के स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए। इन तीनों दुकानों पर खाद्यान्न सामग्री मंहगी दर पर बिकती पाई गई। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा जिला प्रशासन इन तीन दुकानों को सीज कर विधिक कार्रवाई मे जुट गया। हलकदेव मे आम लोगों को आवश्यक वस्तुएं उचित मूल्य पर मुहैया हो सकता है इसके लिए जिला प्रशासन ने दाल, चावल, आंटा, तेल, सब्जी व फल का रेट निर्धारित कर दिया गया है। दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी है कि प्रशासन की तरफ से निर्धारित दर पर सामग्री की बिक्री की जाएगी। बावजूद इसके मुनाफाखोरी दुकानदार मानने को तैयार नहीं है और खाद्यान्न को मंहगे दामों पर बेचकर अपनी जेब भरने मे जुटे हैं। जिला प्रशासन को इन वस्तुओं के मंहगे दामों पर बेंचे जाने की शिकायत मिल रही थी। इन प्रोफेसखोर दुकानदारों पर कार्रवाई के लिए आज डीएम डा नितिन बंसल ने अफसरों के जांच कर कार्रवाई के लिए दिए गए थे।
डीएम के निर्देश पर हुआ स्टिंग ऑपरेशन
डीएम के निर्देश पर दुकानदारों सहित दुकानदारों के स्टिंग की योजना बनाई गई। एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी व सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई। सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ग्राहक बनकर चीनी दुकानों पर पहुंची और चावल, दाल व तेल की खरीदारी की।
120 रुपये में पटपी जा रही थी 78 रुपये प्रति किलो वाली दाल, सिटी मजिस्ट्रेट से बोला -आप डिस्कस बहुत करती हैं
सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी एक दुकान पर पहुंची तो वहां 78 रुपये में बिकने वाली अरहर की दाल 120 रुपये प्रति किलो में पटकी जा रही थी। सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकानदार से दाल का भाव पूछा तो दुकानदार ने 120 रुपये प्रतिकिलो का मूल्य बताया। जब ग्राहक बने सिटी मजिस्ट्रेट ने 78 रुपये की कीमत कागज मे छिंग की हवाला दी तो दुकानदार झुंझला उठा और कहा कि आप डिस्कस करते हैं। 24 तारीख से आज तक आप पहले ग्राहक मिले हैं जो बहुत कानून बता रहे हैं। यहीं नहीं दुकानदार ने कहा कि ये बड़ी मुश्किल से सामान मिल रहा है। हम आपको इसकी रसीद देंगे। इन कपड़ों की दुकानों पर चावल, आंटा व खाद्य तेल भी मंहगी दरों पर बिकता मिला।तीन दुकानें सीज, 6 गिरफ्तार,
मंहगे दिनों पर खाद्यान्ननेट होने के तीन चीनी दुकानों को प्रशासन ने सीज कर दिया है। इन दुकानों से 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने बताया कि तीनों दुकानों को सीज कर दिया गया है और उनके मालिकों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।