लखनऊ। थाना मड़ियांव के अंतर्गत इंजीनियर कॉलेज चौराहे के पास पेट्रोल पंप के पास बिना हेलमेट चेकिंग अभियान जिसमें थाना मड़ियांव के up police in mandiyaw एस आई विनीत कुमार यादव दरोगा जी बिना कैप व बिना नेम प्लेट के चेकिंग अभियान आज से सुरु कर दिया। lucknow police
जब पत्रकारों ने पूछा कैप व नेम क्यों नही है। सर तो बताया जै सा कुछ भी नही कहा गया है नेम प्लेट व कैप का कोई महत्व नही होता है।