DD24NEWS/SULTANPUR/UP
“मन्दिर वहीं बनायेंगे” के नारे के साथ चाँदावासी चले अयोध्या”
चाँदा कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर कमैचा ग्राम सभा के विभिन्न हिन्दू संगठनों के सदस्यों के साथ सैकड़ों ग्रामीण में राम मन्दिर के उद्देश्य से विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या के लिए रवाना हुए।
आज सुबह से ही प्रतापपुर कमैचा के सरस्वती शिशु मन्दिर नाम के विद्यालाय में बहुत चहल पहल सी मची रही।थोड़ी ही देर में पता चला कि सभी अयोध्या जाने के लिए आये हैं।
आज सुबह लगभग 8:00 बजे समाजसेवी सन्तोष पाण्डेय की अगुवाई में त्रिभुवन नाथ मिश्र,राम अचल मिश्र,समर बहादुर सिंह,श्याम नारायण तिवारी,रामजीत,श्री कान्त पाण्डेय सहित दर्जनों ग्रामीण ने बसों में सवार होकर अयोध्या के लिए प्रस्थान किया।
बातचीत के दौरान सन्तोष पाण्डेय ने बताया की उनका उद्देश्य राम मन्दिर का अतिशीघ्र निर्माण करना है।
इस दौरान रामलला हम आयेंगे,मन्दिर वहीं बनायेंगे,भारत माता की जय के उद्घोष भी लगाये गए।