WhatsApp
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest

लखनऊ
ल्0वि0वि0 एवं महाविद्यालय संयुक्त छात्र संघ बहाली मोर्चा के बैनर के ताले सभी छात्र व् छात्र नेताओं के द्वारा GPO पर धरना प्रदर्शन किया गया।

प्रशासन व् सरकार को एक सांकेतिक धरना का स्वरुप सभी छात्र नेताओं ने दिखाया है, धरना के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को ACM फ़स्ट के माध्यम से संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि मा0 उच्च शिक्षा मंत्री आपकी सरकार का उद्द्येश्य छात्रहित है और आप छात्र संघ चुनाव के पक्षधर है

#up

विगत 12 वर्षों से ल्0वि0वि0 सम्बंधित महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव नही हो रहे है वही सम्पूर्ण उ0प्र0 के विश्वविद्यालय व् महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव हो रहे है,

ल्0वि0वि0 की गरिमामयी धरती पर छात्र संघ का सूखा पड़ा है। छात्र हिट के लिए छात्र संघ का चुनाव होने अति आवश्यक है।

ल्0वि0वि0 व् महाविद्यालय क्र छात्र नेता मांग करते है यदि आप छात्र संघ के पक्षधर है तो इसी सत्र में आप छात्र संघ चुनाव कराये यदि आप पक्षधर नही है तो हमारे मंच पर आये और मंच के माध्यम से कहे कि हम छात्र संघ के पक्षधर नही है लेकिन आपको जबाब देना ही पड़ेगा आपकी जुमले बाजी नही चलेगा। अन्यथा अब छात्र व् छात्र नेता चुप नही रहेंगे और यदि सत्ता में आपको यह छात्र बैठाने की छमता रखते है तो आपको वहाँ से उखाड़ फूंकने की छमता रखते है। अब आपको छत्रहित में कार्य करना होगा नही तो इस मोर्चे के माध्यम से सभी छात्र नेता लंम्बी लड़ाई लड़ेंगे जिसकी कल्पना कोई नही कर सकता है।


धरने में सैकड़ो छात्र व् छात्र नेता रहे के के सी से अभय सिंह, संजय सिंह, राणा सिंह, विन्दुसार पांडेय ,के के वी से अनुज सिंह, अभिषेक दुबे, विद्यान्त संदीप सिंह, सुमित, कालीचरण विशाल यादव, प्रभात, डीएवी नवनीत मिश्रा अविरल अवस्थी, इस्लामिया से साब सिद्दीकी, क्रिश्चियन से धवल पांडेय, शिया कॉलेज से मो0 आसिफ, हिमांशु, संदीप, व् ल्0 वि0वि0 अनुराग तिवारी, सौरभ मिश्रा, संजय सिंह, अजीत सिंह, राज शेखर सिंह, सौरभ शुक्ला, माधुर्य सिंह, अमन बाजपाई, धनञ्जय चतुर्वेदी, जयवरत राय समस्त कार्यकर्ता मैजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here