dd24news/बहराइच।
राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष रामविलास दास वेदांती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नहीं बल्कि हिंदू-मुसलमानों की आपसी सहमति से होगा। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा। 6 दिसंबर भी संभावित तिथि हो सकती है।
वेदांती बहराइच के रामगांव थाना अंतर्गत नेवादा गांव में शिवा तिवारी के आवास पर दुर्गा पूजा समारोह में शामिल होने आए थे। वापस अयोध्या लौटते समय प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल के घर पर रुके।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए वेदांती ने स्पष्ट किया कि हिंदू-मुसलमानों के सहयोग से राम मंदिर के निर्माण के बाद मजिस्द के लिए जमीन दी जाएगी। जहां भव्य मस्जिद का निर्माण होगा। लेकिन मस्जिद बाबर के नाम पर नहीं, किसी मुस्लिम महापुरुष के नाम पर होगी।
वेदान्ती ने कहा कि मुसलमान नहीं चाहते कि राम मंदिर को लेकर कोई विवाद हो। इस कार्य में मुसलमान सहयोग करेगा तो हिंदू भी मस्जिद निर्माण में मुसलमान का सहयोग करेगा।