WhatsApp
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest

 

ए प्लस स्कूल में मना मैंगो डे 
लखनऊ। फलों के राजा आम इन दिनों खास बने हुए है और पीक सीजन में लोग जम कर आम का लुफ्त उठा रहे है तो ऐसे में नन्हें-मुन्हे कैसे पीछे रहते।

राजधानी में आलमबाग स्थित ए प्लस स्कूल में शनिवार को बच्चों के लिए मैंगो डे का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने फलों के राजा आम का जी भर कर लुफ्त उठाया।
ए प्लस स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति ठाकुर ने बताया कि आम के सीजन को देखते हुए मैंगो पार्टी रखी गई जिसमें बच्चों को फलों के फायदे बतातें हुए इंज्वाय करने का पूरा मौका दिया गया। अध्यापिका कोमल सिंह ने बच्चों के साथ मिलकर क्लास रूम को मैंगो की थीम पर सजाया और आम को मुकुट पहना कर राजा बनाया।
साज-सज्जा को देख कर बच्चें मस्ती के मूड में आ गए और फलों के राजा का स्वाद लेने के बाद डांस का आनन्द उठाया।
इस मौके पर टीचरों के साथ सूर्य प्रताप सिंह, मयंक, तपस्या, आदर्श, तेजस्वी, अर्यमा सिंह, अम्बिका, अर्णव, आराध्या, शशांक, रुद्र, अमित आदि बच्चों ने फलों के फायदे बतातें हुए खूब धमाल मचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here