रात को शौच के लिए गयी महिला का सुबह मिला शव

रात को शौच के लिए गयी महिला का सुबह मिला शव, .महिला के शरीर पर चोट के मिले कई निशान….. .एसपी, एएसपी, घटना स्थल पर पहुंचे…… .फोरसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने की पड़ताल. .हत्या कर शव को फेकने की परिजनों ने जताई.. वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी परसहकपुरवा गाँव निवासी अल्पना तिवारी 28 बर्ष पत्नी अखिलेश तिवारी की लाश उत्तर तरफ 500 मीटर दूर स्थित राम भूल के खेत मे मिली, महिला के गले पर चोट के निशान पाये गए हैं, लाश मिलने के बाद थाना क्षेत्र हड़कम्प मच गया, पुलिस ने मृतका के भाई पवन कुमार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है/ आपको बता दें मृतका के पति अखिलेश पाँच माह पूर्व दुबई नोकरी के लिए गया है, मृतका अपने चार छोटे छोटे बच्चों और ससुर के साथ रहती थी, राम सरन तिवारी ने बताया कि उस के पास 15 बीघा जमीन है जिस पर दबंग लोग कबजा करना चाहते है जिस का विवाद चल रहा है, उन लोगों से विवाद होने पर मृतका अल्पना तिवारी खुल कर बोलती थी, .राम सरन तिवारी का कहना है कि 15 बीघा जमीन गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है, पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही करना चाहती, फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके घटना की जाँच कर रही है