dd24new/लखनऊ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने राम मंदिर को लेकर एक बार फिर पर्दे के पीछे से कोशिशें तेज कर दी हैं। मुंबई में पिछले तीन दिनों से संघ की बैठक चल रही थी जो शुक्रवार को खत्म हो गई। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए संघ के सर कार्यवाहक भैय्याजी जोशी ने कहा कि हिंदू समाज चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। उन्होंने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम एक बार फिर 1992 जैसा आंदोलन करेंगे।
भैय्याजी जोशी ने कहा, ‘राम सबके ह्रदय में रहते हैं पर वो होते हैं मंदिरों के द्वारा। हम चाहते हैं कि मंदिर बने। काम में कुछ4 बाधाएं अवश्य हैं और हम अपेक्षा कर रहे हैं कि न्यायालय हिंदू भावनाओं को समझ के निर्णय देगा।’ उन्होंने आगे कहा कि3 करोड़ों हिंदुओं की आस्था से जुड़ा विषय कोर्ट में था लेकिन अब इसे कोर्ट ने टाल दिया है और3 ये उनका अधिकार है। सर कार्यवाहक ने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बने इसके4 लिए कानूनी बाध्यताएं हैं।
उन्होंने कहा कि कोर्ट कि जिम्मेदारी बनती है कि वह लोगों की भावनाओं का सम्मान करे और अगर कोई विकल्प नहीं बचता है तो फिर सरकार इस पर विचार करे। आपको बता दें कि शुक्रवार को ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संघ प्रमुख से मुलाकात की थी। खबरों की मानें तो मुलाकात के दौरान आगामी चुनावों और राम मंदिर सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।