पढ़ें/ देश-दुनिया की 100 बड़ी खबरें, अभी तक की dd24news के साथ….

dd24news/ देश दुनिया की 100 बड़ी ख़बरें !
1.सुलतानपुर।गोसाईगंज थाना क्षेत्र के वैदहा ग्राम में एमडीएम का खाना बनाने के लिये लकड़ी न होने पर शिक्षिका ने प्रधान को फोन पर सूचना देना महंगा पड़ गया।जिस पर प्रधान ने शिक्षिका को जमकर गलियों से नवाजा।ऑडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के लोग थाने पहुँचकर प्रधान के विरुद्ध दी तहरीर,मुकदमा हुआ दर्ज।
2.सुल्तानपुर शहर में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के मंसूबों पर फिरा पानी,यातायात व्यवस्था हुई जिले में धराशाई,
जाम की समस्याओं को लेकर हुए थे सख्त,
3.सुल्तानपुर/ जाम के झाम में फंसकर कर रो रहा है सुल्तानपुर संपूर्ण जिला,हर नुक्कड़ चौराहे पर लगाया गया था बैरियर,
नहीं काम आया नहीं दूर कर सका, जाम की समस्याओं का समाधान ,
4.सुल्तानपुर शहर में जाम की वजह से समय से स्कूल, दफ्तर अस्पताल पहुंचना हुआ दूभर,
पूरे दिन लोगों को जाम की झेलनी पड़ती है प्रताड़ना ।
5.लखनऊ- 43वीं योनेक्स सनराइज चैम्पियनशिप कल से, डा.अखिलेशस दास गुप्ता मेमोरियल जूनियर बैडमिंटन, नेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप का उद्घाटन कल , कल सुबह 9 बजे किया जाएगा उद्घाटन, चैंपिययनशिप का उद्घाटन मंत्री चेतन चौहान करेंगे, विराज सागर दास अध्यक्षता करेंगे, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष हैं दास।
6.लखनऊ- मर्जर,एक्वीज़ीशन प्रक्रिया में निर्धारण , शुल्क की अधिकतम सीमा निर्धारित होगी- मुख्य सचिव, फ्रीहोल्ड,कम्पाउण्डिंग नीति बनाई जाए-अनूप चन्द्र , पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को आपूर्तिकर्ता पर बने नीति, पुरानी देयता निस्तारित करने को स्पष्ट नीति बने- मुख्य सचिव, अमरोहा में गजरौला इण्डस्ट्रीज़ एसोसिएशन की मांग , उद्योगों को 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति हो-मुख्य सचिव, उद्योग बंधु की उच्च स्तरीय बैठक।
7.लखनऊ- आरआरबी ग्रुप डी में सॉल्वर गैंग का खुलासा, परीक्षा में साल्वर बैठाने वाले गैंग का खुलासा, सॉल्वर नीतीश कुमार यादव अरेस्ट, दुर्गेश कुमार यादव,राजेश को किया अरेस्ट, यूपीएसटीएफ ने कानपुर से किया गिरफ्तार, सॉल्वर बैठा अभ्यर्थियों से लेते थे मोटी रकम, 3 मोबाइल, 3 एडमिटकार्ड,फर्जी दस्तावेज बरामद, प्रति कैंडिडेट से 5 से 6 लाख तक वसूलता है गिरोह, 10 हजार से 50 हजार की रकम साल्वरों को देता है।
8.लखनऊ- पीएसी दिवस के दूसरे दिन डीजीपी होंगे शामिल, कांफ्रेंस हाल में डीजीपी लेंगे प्रेजेंटेशन, डीजीपी के सामने पीएसी अधिकारी व कर्मी देंगे प्रेजेंटेशन, 35वीं वाहिनी पीएसी मीटिंग हाल में होगा कार्यक्रम, कई अहम मुद्दों पर डीजीपी करेंगे चर्चा, कल सुबह 10 बजे पीएसी मुख्यालय में कार्यक्रम।
9.लखनऊ- भाजपा की लोकभवन में चल रही बैठक खत्म, भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक खत्म, सीएम ने कल से होने वाले सत्र पर की चर्चा, बलिया भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह का बयान,- कुछ अधिकारी बहुत भ्रस्टाचारी हैं, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना का बयान- बैठक में थोड़ी देर के लिए शोक रखा गया, दिवंगत विधायक जी के लिए शोक रखा गया, कल से सत्र की पूरी तैयारी है, अनुपूरक बजट पर वित्त मंत्री बोलेंगे।
10.लखनऊ – शराबी ड्राइवरों की जा सकती है नौकरी, शराब के नशे में सिटी बस चलाने पर होगी कार्रवाई, जांच में शराब के अंश मिलने पर नौकरी होंगे बाहर, एमडी आरिफ सकलैन ने दिया आदेश, एमडी ने कहा शराब पीकर गाड़ी चलाने की शिकायत है, शराब के नशे में बस संचालन की शिकायत मिल रही , रोकने के लिए जांच मशीन खरीद गई है , इस मशीन को चेकिंग दल अपने पास रखेंगे।
11.लखनऊ- UP पॉवर कार्पोरेशन ने आज से शुरू की योजना , 31 जनवरी तक चलेगी ‘‘कटिया हटाओ, संयोजन पाओ’’ योजना, 1 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ता लाभ उठा सकेंगे, कटिया कनेक्शन को वैध किया जाएगा, बिना किसी जुर्मानें के वैध कनेक्शन में बदला जायेगा।
12.लखनऊ- हर व्यक्ति द्वारा वर्षा जल संरक्षण ज़रूरी-महापौर, मोहिबुल्लापुर में कोलेशन टैंक का उदघाटन , महापौर ने किया कोलेशन टैंक का उद्घाटन, सत्यलोक कॉलोनी में वर्षा जल संरक्षण के लिये बनाया गया कोलेशन टैंक, 6000 वर्ग फ़ीट जल का संचयन किया जा सकेगा।
13.लखनऊ- चारबाग औऱ नाका के होटलों में चेकिंग, एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर चेकिंग, 25 दिसम्बर व नए साल पर सुरक्षा बढ़ी, संदिग्धों से हो रही सघन चेकिंग,पूछताछ।
14.लखनऊ- यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र कल से, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी नहीं लेंगे भाग , अस्वस्थ होने के चलते सत्र में नहीं लेंगे भाग, नेता प्रतिपक्ष के तौर पर इकबाल महमूद रहेंगे।
15.लखनऊ- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की भूमि क्रय का काम शुरू , 294 किमी लम्बा होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, चित्रकूट, इटावा से आगरा को जोड़ेगा एक्सप्रेस-वे, यूपीडा के पक्ष में आज पहली रजिस्ट्री हुई , यूपीडा सीईओ अवनीश अवस्थी ने दी जानकारी।
16.लखनऊ- 15 दिन में 5 लोगों की हत्या की धमकी देने वाला अरेस्ट, 1090 पर फोन कर दी थी धमकी, अलीगंज पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
17.लखनऊ- ई-रिक्शा चालक प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से की मुलाकात, समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर मिला प्रतिनिधिमंडल, प्रतिनिधिमंडल ने मांग की, सपा सदन में उठाएगी मुद्दा।
18.लखनऊ- हजरतगंज जैसी यातायात व्यवस्था लागू हो, ट्रांस गोमती क्षेत्र में भी लागू की जाएगी, मीटिंग कर एसएसपी ने दिए निर्देश, सर्विस लेन खाली कराई जाएंगी, पॉलिटेक्निक चौराहे पर नो ठेला, नो रेडा व्यवस्था लागू की जाएगी।
19.प्रयागराज – कुंभ मेले में भूमि आवंटन को लेकर याचिका, हाईकोर्ट ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण,सरकार से मांगी जानकारी, कोर्ट ने मेले में भूमि आवंटन की नीति की तलब, भूमि आवंटन को लेकर क्यों हो रहा है बवाल-कोर्ट, 20 दिसम्बर को होगी मामले की अगली सुनवाई।
20.प्रयागराज- यूपी बार काउंसिल की चुनाव की मतगणना अंतिम दौर में, 25 सदस्यों के चुनाव की मतगणना अंतिम दौर में, यूपी बार काउंसिल पूर्व चेयरमैन हुए सदस्य निर्वाचित, चौथी बार अमरेन्द्र नाथ सिंह सदस्य निर्वाचित हुए हैं , वर्ष 2000 से लगातार हो रहे हैं निर्वाचित, कुल 298 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे उतरे, एलिमिनेशन राउंड में रेस से बाहर होते गए प्रत्याशी, अब तक सात प्रत्याशी हो चुके हैं निर्वाचित घोषित, अधिवक्ताओं ने दफ्तर में अमरेन्द्र सिंह का किया स्वागत, चुनाव में 4683 वोट पाने वाले विजयी होंगे घोषित।
21.प्रतापगढ़ – प्रतापगढ़ में अवैध असलहों से फायरिंग, अवैध असलहों की टेस्टिंग कर बेचता है अपराधी, कुंडा इलाके में सक्रिय अपराधी कर रहा फायरिंग, असलहा तस्करी का मास्टर माइंड है आरोपी , खुलेआम अपराधी कर रहा कई राउंड फायरिंग, असलहा तस्करी करता है बदमाश आयुष पाण्डे, खुलेआम फायरिंग करके ग्राहकों को बेचता तमंचे , बदमाश आयुष पाण्डेय ऊर्फ राजा कर रहा फायरिंग, कई राउंड फायरिंग करते वीडियो कैमरे में कैद, मानिकपुर के करेंटी गंगा घाट पर खुलेआम फायरिंग।
22.वाराणसी – वाराणसी में डॉक्टरों की लापरवाही आई सामने, हर्निया के मरीज की इलाज के बाद हुई मौत , परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया, डॉक्टरों के खिलाफ शव रखकर किया प्रदर्शन , रामकृष्ण मिशन अस्पताल में हो रहा था इलाज , लक्सा थाना क्षेत्र का मामला।
23.वाराणसी – BHU के सर सुंदर लाल चिकित्सालय में अनोखी पहल , HDFC बैंक के तत्वाधान में CUG कार्ड किया लांच, कार्डधारक कभी भी करा सकता है बीएचयू में इलाज , इलाज के लिए मरीज को नहीं करना होगा इंतजार , जांच के लिए मरीजों को मिलेगा लंबी कतार से छुटकारा।
24.ग्रेटर नोएडा- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, एक बदमाश फरार, एक को किया गिरफ्तार, फरार बदमाश के लिए पुलिस कर रही काम्बिंग, घायल को पुलिस ने भिजवाया जिला अस्पताल, लूट की बाइक 2 तमंचे, कारतूस किए बरामद, सूरजपुर के 130 मीटर रोड पर हुई मुठभेड़।
25.चंदौली – कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान- विरोध के कारण 5 लाख लोगों ने नोटा दबाया, इसलिए तीन राज्यों में बीजेपी की हार हुई, लोकसभा चुनाव में बीजेपी चाहेगी तो रहेंगे, 27% आरक्षण के बंटवारे पर करेंगे अनशन, क्रमिक अनशन करेंगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, वाराणसी-गाजीपुर जाते समय सकलडीहा में दिया बयान।
26.कन्नौज – दिव्यांगों को तहसील प्रशासन ने दिए कंबल, दिव्यांगों के घर पहुंचकर दिए कंबल, रास्ते में मिले दिव्यांगों को भी दिए कंबल, शीतलहर को देखते दिव्यांगों को दिए कंबल, रात में निकलकर वितरण किए गए कबल, एसडीएम, तहसीलदार, नायबतहसीलदार रहे मौजूद, तिर्वा तहसील के नंदपुर में वितरण किए कंबल।
27.बलिया- टी.डी कॉलेज के धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे राजभर, मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दिया बयान- हम भाजपा से नाराज हैं, बीजेपी चाहेगी तभी हम साथ रहेंगे, 24 तारीक को हमारी पार्टी धरना देगी, ‘शाह जी से गठबंधन के समय आरक्षण बात हुई थी।
“राफेल”
28.गोंडा – गोवंश तस्करों पर पुलिस की कार्ऱवाई, पुलिस ने वाहन से बरामद किए 14 गोवंश, गोवंश तस्करी में पुलिस ने 4 को किया गिरफ्ता, सुसुन्डा से पुलिस ने गिरफ्तार किए गौ तस्कर।
29.वाराणसी- बीएचयू में छात्रों का धरना हुआ समाप्त, 18वें दिन समाप्त हुआ छात्रों का धरना, कुलपति,डीएम की मौजूदगी में हुआ समाप्त , BHU कार्यालय के बाहर धरना दे रहे थे , बीएचयू नर्सिंग छात्राओं पर केस की होगी वापसी।
30.बिजनौर- राजकीय पशु चिकित्सालय में चलाया सफाई अभियान, सरकार की पहल पर विशेष सफाई अभियान चला, सभी कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा, नहटौर के पशु चिकित्सालय में हुआ सफाई अभियान।
31.गोंडा- 12 घंटे बाद खत्म हुआ टावर पर चढ़े युवक का ड्रामा, मौके पर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख ने युवक को उतरवाया , जमीन की नए सिरे से पैमाइश का दिया आश्वासन, नवाबगंज के तुलसीपुर माझा गांव का पूरा मामला।
32.बलरामपुर- नाइजीरियन डेलिगेशन ने डीएम से की मुलाकात , जिले के स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी ली , डेलिगेशन में यूनिसेफ के पदाधिकारी रहे मौजूद, डेलिगेशन ने स्कूल और मदरसों का दौरा किया, भारत की तर्ज पर स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाने की योजना।
33.शाहजहांपुर- 2 पक्षों में फायरिंग और चले लाठी डंडे , 2 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती , पुलिया बनाने को लेकर हुआ विवाद, सभासद पर फायरिंग करने का आरोप लगा, चौक के खलील शर्की इलाके की घटना।
#विवादों का राफेल #
34.प्रतापगढ़- जमीनी विवाद में युवक को जलाने का आरोप, पानी भरने गए युवक को पेट्रोल डालकर जलाया, आग बुझाने गए दो भाई भी झुलसे, झुलसे युवक के साथ दोनों भाई अस्पताल रेफर, लालगंज के सराय नारायन सिंह गांव की घटना।
35.कानपुर- मनोकामिनी पार्क में नशेबाजों का जमावड़ा, नशेबाजों का रोज शाम को लगता है जमावड़ा, लोग परेशान,पुलिस नहीं करती कार्रवाई, बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 2 का मामला।
36.भदोही- अवैध शराब रखने के मामले में उम्रकैद, आरोपी अजय जायसवाल को उम्रकैद , पचास हजार का जुर्माने का साथ उम्रकैद , औराई कोतवाली के महराजगंज का मामला।
37.संतकबीरनगर- पहली बार पूर्वांचल में स्टेज शो करेंगी सपना चौधरी, हरियाणवी डांसर सपना चौधरी करेंगी स्टेज शो , खलीलाबाद में ठुमकों से लोगों का दिल जीतेंगी, सपना चौधरी 18 सितंबर को खलीलाबाद आ रही हैं।
38.कानपुर- कानपुर का पार्क बना नशेबाजों का अड्डा, शाम होते पार्क में लगता है नशेड़ियों का जमावड़ा, स्थानीय लोग नशेबाजों से रहते है परेशान, शिकायत पर भी पुलिस नहीं करती है कार्रवाई, बर्रा थाना के बर्रा 2 मनोकामिनी पार्क का मामला।
39.गाजियाबाद – रंजिशन में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली , सीकरी में निक्की नाम के युवक को मारी गोली , दिनदहाड़े हुई घटना से गांव में तनाव का माहौल, घायल युवक मेरठ के अस्पताल में कराया भर्ती, मोदीनगर थाना क्षेत्र के सीकरी गाव को घटना।
40.फतेहपुर- सर्राफा व्यवसायी से तमंचे के बल पर लूट, 4 नकाबपोश बदमाशों ने की लाखों की लूट, 2 बाइकों पर सवार 4 बदमाशों ने की लूट, सुल्तानपुर घोष थाने के मंडवा रोड की वारदात।
41.सीतापुर- पिसावां के महतानिया प्रधान की बड़ी लापरवाही, सूची में नाम होने के बाद भी नहीं मिला आवास, नाम होने के बाद भी पात्रों को नहीं मिला आवास पीड़ितों ने प्रधान की मनमानी का लगाया आरोप, पीड़ितों ने खण्ड विकास अधिकारी से की शिकायत।
42.कानपुर – एसटीएफ ने फिर पकड़ा पेपर सॉल्वर्स का गिरोह , आवास विकास कॉलोनी से 3 सॉल्वर गिरफ्तार , रेलवे,बैंक, SSCपरीक्षाओं में बनते थे मुन्ना भाई , एसटीएफ ने कल्याणपुर पुलिस को किया सुपुर्द , कानपुर में अभी भी चल रहा बड़ा सॉल्वर गैंग।
43.गाजियाबाद – रंजिश में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली , सीकरी में निक्की नाम के युवक को मारी गोली , दिनदहाड़े हुई घटना से गांव में तनाव का माहौल, घायल युवक मेरठ के अस्पताल में कराया भर्ती, मोदीनगर थाना क्षेत्र के सीकरी गांव की घटना।
44.कानपुर देहात – भारत समाचार की खबर का असर, शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग का मामला, पुलिस ने गेस्ट हाउस मालिक पर लिखा केस, फायरिंग करने वाले 3 लोगों पर मुकदमा , रुरा के गिरजाधाम गेस्ट हाउस का था मामला।
45.लखनऊ: महानगर इंस्पेक्टर की एकतरफा कार्रवाई, 2 दिन पहले 2 शराबियों में हुआ था विवाद, एकतरफा कार्रवाई कर एक पक्ष को भेजा जेल, जेल भेजे गए युवक के घर में फिर बवाल, युवक की पत्नी से मारपीट और छेड़छाड़ की गई, दिव्यांग बेटी को छत से फेंकने की कोशिश, महानगर कोतवाली में नहीं हुई महिला की सुनवाई, सुनवाई न होने पर महिला थाने पहुंची पीड़िता, महिला थाने से पीड़िता को भेजा सिविल अस्पताल, महिला के सिर में लगी है गंभीर चोट, महिला के साथ 2 मासूम बच्चे भी हैं घायल।
46.लखनऊ: ट्यूबवेल लगाने को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे,ईंट-पत्थर में कई घायल, बवाल बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहुंचाया CHC, दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा किया दर्ज, काकोरी थाना क्षेत्र का मामला।
47. लखनऊ: सूत्रों के हवाले से आज की सबसे बड़ी खबर, PPS एसोसिएशन ने की बैठक, IPS वीक में कोई कार्यक्रम नहीं करेगा PPS एसोसिएशन, पिछली बार का एक भी वादा नहीं पूरा हुआ है, वादे अब तक न पूरे होने से प्रदेश भर के PPS नाराज, लगातार हो रहे अन्याय से आहत हैं PPS अफसर, 2005 बैच के IPS-DIG होने वाले हैं, 2005 बैच के PCS – ADM बन चुके हैं,अबतक 2001 बैच के PPS अफसरों के साथ नाइंसाफी, 2001 बैच के अफसरों को एक भी प्रमोशन नहीं मिला, सिस्टम के मकड़जाल में फंसकर नहीं मिला प्रमोशन, समस्या का समाधान दूर, अफसरों को टाइम भी नहीं, महकमें के आलाकमान समय तक नहीं देते, पूर्व में PPS एसोसिएशन अध्यक्ष ने दिया था इस्तीफा।
48.आगरा: मालदीव के राष्ट्रपति का आज आगरा दौरा, इब्राहिम मो. सोलिह करेंगे ताज का दीदार, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा करेंगे अगवानी, DGP ओपी सिंह भी एयरपोर्ट पर रहेंगे मौजूद, 3 घण्टे आम पर्यटकों के लिए ताज रहेगा बन्द।
49. कानपुर: कानपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, शातिर बदमाश धमाका को किया गिरफ्तार, बदमाश से असलहा, कारतूस किया गया बरामद, नवाबगंज थाने के गंगा बैराज पर हुई मुठभेड़।
50.सोनभद्र में लाल स्वेटर दिखाकर युवक ने रोकी शक्तिपुंज एक्सप्रेस, उसने रेलवे ट्रैक टूटा देखने के बाद अपना स्वेटर निकालकर लहराया और शक्तिपुंज एक्सप्रेस को टूटी पटरी पर आने से रोककर एक बड़ी रेल दुर्घटना को टाल दिया।
51.कमलनाथ बने मप्र के 18वें मुख्यमंत्री, कमलनाथ का बड़ा फैसला, किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ
52.लालू की कुर्सी पर जा बैठे तेजप्रताप, कहा-बिना कृष्ण के अर्जुन कभी नहीं जीत सकता
53. यूपी/ नोएडा में निजी स्कूल की दीवार गिरने से 2 छात्रों की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश
54.1984 में हुए सिख दंगों में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार दोषी करार, आजीवन कारावास की सजा
55.सिख विरोधी दंगा : कांग्रेस नेता सज्जन कुमार समेत 4 दोषियों को उम्रकैद की सजा, 31 दिसंबर तक करना होगा सरेंडर
56.हॉकी विश्व कप 2018: बेल्जियम ने रचा इतिहास, पहली बार जीता विश्व कप का खिताब
57.छत्तीसगढ़ : भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने, टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने मंत्री पद की शपथ ली।
58.छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व सीएम रमन सिंह भी पहुंचे
59.Mumbai अंधेरी के कामगार हॉस्पिटल में भीषण आग, फायर लिफ्ट से उतरते वक्त एक शख्स गिरा
60.दिल्ली के बाद मद्रास हाईकोर्ट ने भी ऑनलाइन दवा बिक्री पर रोक लगाई
61.RafaleDeal उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के पी मौर्य ने कहा- कांग्रेस झूठ बोलने की मशीन, देश की रक्षा से किया खिलवाड़
62.राफेल विवाद / रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा : कांग्रेस झूठ फैलाने और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ का काम कर रही है
63.पर्थ टेस्ट : चौथे दिन का खेल खत्म , भारत का स्कोर 112/5
64.सेंसेक्स 307 अंक चढ़कर 36270 पर बंद, निफ्टी में 83 प्वाइंट की बढ़त
65.अयोध्या विवाद : पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां बोले – संत समाज करे मंदिर बनाने की पहल, हम दिखाएंगे हरी झंडी
66.Google पर ‘भिखारी’ शब्द सर्च करने पर आ रही है इमरान खान की फोटो, सीईओ सुंदर पिचाई को समन भेजने की तैयारी
67.केरल: पॉपुलर टीवी और फिल्म एक्ट्रेस ड्रग्स के साथ कर रही थी कस्टम का इंतजार, तभी पुलिस ने बोल दिया धावा, त्रिकक्करा. मलयालम की पॉपुलर टीवी और फिल्म एक्ट्रेस अश्वथी बाबू को 58 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स रखने के आरोप में अपने ड्राइवर के साथ अरेस्ट कर लिया गया है
68.आंध्र के तट से टकराया फेथई तूफान, तेज हवाओं के साथ हो रही भारी बारिश
69.लखनऊ: प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- भ्रष्टाचार में डूबी थी कांग्रेस, मोदी सरकार में एक भी घोटाला नहीं
70.Haryana रेवाड़ी में चोरों ने एसबीआई का बैंक एटीएम उखाड़ा, कैश चोरी नहीं हुआ तो बाहर ही छोड़कर फरार, रेवाड़ी के जाटूसाना की घटना, सुबह बूथ के बाहर पड़ा मिला एटीएम
71.सदन की कार्यवाही : उप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से : संसदीय कार्य मंत्री बोले- जितना जरुरी होगा उतने दिन ही चलेगा सदन
72.दिलीप कुमार की पत्नी ने मोदी से मांगी मदद, कहा- जेल से निकला भू-माफिया दे रहा धमकी
73.हरियाणा: निकाय चुनाव, भाजपा ने कहा-पांचों में जीत हमारी, इनेलो का जीटी बेल्ट और रोहतक पर दावा
74.छतरपुर (मध्यप्रदेश): पूर्व सीएमएचओ का अश्लील वीडियो वायरल, दो युवतियों के साथ होटल के कमरे में नजर आए
75.कसरावद (मध्यप्रदेश): तेंदुए के डर से हाथों में लाठियां लेकर खेतों में पहुंच रहे किसान, रातभर जलाए अलाव
MissUniverse2018 फिलीपींस की कैटरिओना इलिसा ग्रे के सिर पर मिस यूनिवर्स 2018 का ताज
76.न्यूयॉर्क: गेमिंग ऐप के सीईओ की घर में लाश मिली, ड्रग ओवरडोज से मौत की आशंका, क्रॉल शॉर्ट वीडियो सर्विस वाइन के को-फाउंडर भी थे, वाइन को 2012 में ट्विटर ने खरीद लिया था
77.इंटरनेट, सोशल मीडिया यूजर का पर्सनल डेटा 3500 रु में बेच रहे हैं हैकर : कासपर्स्की लैब
78.जब रातों-रात सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला ले सकते हैं तो राम मंदिर के लिए अध्यादेश क्यों नहीं : साध्वी गिरी
79.सूरत: बंद हो चुके 3.85 करोड़ के नोटों के साथ एक को पकड़ा, मर्सडीज जब्त.
80.Lko- बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक जारी,बैठक में बीजेपी के MLA और MLC मौजूद,बैठक में CM और दोनों DCM शामिल,
81.कौशाम्बी/ सिराथू ब्लाक प्रमुख जितेंद्र सोनकर के ख़िलाफ़ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव मे गिरा,121 सदस्यों मे. मात्र 37 क्षेत्र पंचायत सदस्य ही बैठक में सामिल हुए,
82.अमेठी/ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कमरौली थाना अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह व सिपाहियों को किया निलम्बित।
83.यूपी/ योगी सरकार ने दी गरीबों को बड़ी सौगात,कटिया कनेक्शन पर बिना जुर्माना व कार्यवाही के कनेक्शन देने का किया ऐलान।
84.अब ग्राम पंचायत स्तर पर ही बनेंगी गाँवों के विकास की योजनाएं,ग्राम पंचायत विकास योजना की खुली बैठक शुरू
85.बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा ध्वस्त, सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित,
86.रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से किया कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन,18 प्रतिभागियों ने लिया भाग
87.कार्यदायी संस्था की लापरवाही का परिणाम, घण्टे भर के अंतराल में हुयी दो दुर्घटनाएं, चार लोग घायल
88.कड़ाके की सर्दी में ठंड पर भारी पड़ी आस्था,लाखो लोगो ने गोविन्द सरोवर में लगाई डुबकी,मठ पर चढ़ाई कच्ची खिचड़ी व बतासे का प्रसाद भारी भीड़ से बनी रही जाम की स्थिति
89.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया पोस्टर का विमोचन
90सुल्तानपुर/ मौसम का बदला मिजाज, मंगलवार को बदली व मौसम सर्द रहने के आसार,
91.सुल्तानपुर/ प्रधान की गुंडई गाली गलौज व धमकी का ऑडियो वाइरल प्रधानाध्यापिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज ,एसपी अनुराग वत्स ने अपनाया कड़ा रुख ,पुलिस आरोपी की धर पकड़ में जुटी।शिक्षक संघ मामले को लेकर आक्रोषित । गिरफ्तारी को लेकर होंगे लामबंद। थाना गोसाईगंज के वैदहा के प्रधान शैलेश सिंह -डीकू ने अध्यापिका कांति सिंह को फोन पर दी थी गाली जान से मारने की धमकी। दबंग प्रधान से क्षेत्र वासियो में रहती है दहसत, जिले के बड़े अपराधियो से संपर्क की भी आ रही सूचना ,कई बाहुबली से भी जुड़े है तार ।
92. दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई दौरे पर, 2 मेट्रो कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे पीएम, 41,000 करोड़ की योजनाएं शुरू करेंगे पीएम, मुंबई में एक जनसभा को भी करेंगें संबोधित ।
93. लखनऊ: अफसरों को जबरन रिटायर करने पर कोर्ट सख्त, सरकार के फैसले पर हाईकोर्ट ने टिप्पणी की, सूखी लकड़ी बता रिटायर करना गलत- हाईकोर्ट, शॉर्टकट तरीके से रिटायर नहीं कर सकते-कोर्ट, कर्मचारी सर्विस रिकॉर्ड पर विचार करें- हाईकोर्ट, मुजफ्फरनगर के आबकारी निरीक्षक की याचिका, याची इंस्पेक्टर की अनिवार्य सेवानिवृत्ति रद्द।
94.लखनऊ: सामान्य वर्ग के छात्रों को सरकार को तोहफा, अब 3 हजार रुपए सालाना वजीफा मिलेगा, 2250 रुपए से छात्रवृत्ति बढ़ाकर 3 हजार, प्रदेश के 3 लाख छात्रों को मिलेगा लाभ, पात्रता सीमा 2 लाख से 2.5 लाख की गई, सीएम के निर्देश के बाद शासनादेश जारी, एससीएसटी छात्रों की छात्रवृत्ति भी 3000
95. लखनऊ: ठंड से अबतक प्रदेश में 4 लोगों की मौत, बांदा में 2, कानपुर देहात में 1 की मौत, कन्नौज जिले में भी ठंड से एक की मौत, कम्बल देने और अलाव की व्यवस्था नहीं, पैसे मिलने के बाद अफसरों की लापरवाही, ठंड से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं की है।
96.लखनऊ: रोहतास बिल्डर का एक और बड़ा खेल, बायर्स की प्रॉपर्टी गिरवी रख लोन लिया, रोहतास प्रेसीडेंशियल आर्केड की संपत्ति गिरवी, बैंक से मिला पैसा डकार गए फिर संपत्ति बेची, किश्तें ना जमा करने पर बैंक ने नोटिस लगाई, नोटिस चस्पा होने से खरीददारों के उड़े होश, पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने केस लिखा, मालिक परेश रस्तोगी पर धोखाधड़ी का केस, भाई पीयूष, पंकज रस्तोगी पर भी केस दर्ज।
97. लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव मौर्य का आज का कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा के संबंध में कार्यशाला का आयोजन, कार्यशाला में शिरकत करेंगे डिप्टी सीएम केशव, इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम का आयोजन, 10 बजे इंदिरागांधी प्रतिष्ठान जाएंगे केशव मौर्य, 10.55 बजे विधान भवन के लिए होंगे रवाना, विधानसभा सत्र में भाग लेंगे डिप्टी सीएम केशव।
98.लखनऊ: सपा के विधान मंडल दल का धरना प्रदर्शन, विधान भवन में किया जाएगा धरना प्रदर्शन, चौ. चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरना देंगे, 10 बजे विधान भवन में करेंगे धरना-प्रदर्शन।
99.प्रतापगढ़/ पट्टी नगर में स्थित बुद्ध ज्ञान भारती जूनियर हाई स्कूल में पढ़ने आ रहे छात्र शिव कुमार वर्मा पुत्र राजेंद्र प्रसाद वर्मा निवासी बीबीपुर बारडीह को सुबह किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर कॉलेज के संचालक पवन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना देने के साथ ही घायल छात्र को एंबुलेंस से सीएचसी पट्टी ले आए। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
“चलो वोट मांगें,,
100.सुल्तानपुर/ अराजकतत्वों का घिनौना कारनामा, शिव मंदिर में मौजूद शिव लिंग और दुर्गा की मूर्ति किया खंडित,इलाके में साम्प्रदायिक तनाव, कई थाने की पुलिस मौके पर मौजूद ,महीने भर के भीतर इसी मंदिर में हुई दूसरी बार वारदात अराजकतत्वों की पहचान में जुटी पुलिस,मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का।