सुल्तानपुर की पांच अहम ख़बरें dd24newsके साथ……

dd24news/सुल्तानपुर
1.सुल्तानपुर/ भाजपा नेता की हालत बिगड़ी,रेफर ओम प्रकाश बजरंगी की अचानक तबियत खराब हो गई ,जिन्हें डॉ राजीव श्रीवास्तव को दिखाया गया,उन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया है, जाँच में ब्रेन हैमरेज की बात चिक्तिसक ने बताई है।
2.सुलतानपुर/ गोसाईगंज थाना क्षेत्र के वैदहा ग्राम में एमडीएम का खाना बनाने के लिये लकड़ी न होने पर शिक्षिका ने प्रधान को फोन पर सूचना देना महंगा पड़ गया।जिस पर प्रधान ने शिक्षिका को जमकर गलियों से नवाजा।ऑडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के लोग थाने पहुँचकर प्रधान के विरुद्ध दी तहरीर,मुकदमा हुआ दर्ज।
3.सुलतानपुर/ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ठेकेदारी व कब्जेदारी को लेकर जमकर हुई मारपीट,सिपाही सहित कई लोग हुए चोटिल,क्षेत्राधिकारी बल्दीराय दलवीर सिंह सहित कई थाने की पुलिस बल मौके पर मौजूद।मामला हलियापुर थाना क्षेत्र के बेतवा नाला के समीप की।
4.सुलतानपुर/ जिलाधिकारी ने दिए एडीओ को सस्पेंड करने के आदेश। तहसील दिवस में उठा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण में रंगदारी मांगने का मुद्दा । जिलाधिकारी के निर्देश पर एआर कोऑपरेटिव ने पूरे मामले से अवगत कराया । सीडीओ बोले , जल्द निलंबन की संस्तुति कर पत्र भेजें।
5.सुल्तानपुर/ मालगोदाम पर कार वाले ने बुलट वाले को मारी टक्कर बुलट वाले की हालत गम्भीर। जिला अस्पताल में भर्ती किया लोगो ने ।