खागा/फतेहपुर- बिजली विभाग की लापरवाही के चलते नीम टोला निवासी सन्तोष कुमार उर्फ गाँधी पुत्र कल्लू प्रसाद उम्र 40 वर्ष की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सन्तोष अपनी 5 वर्षीय बेटी श्वेच्छा को मोटर साइकिल में बैठाकर विजय नगर स्थिति सृजन नेत्र चिकित्सालय इलाज के लिए ले जा रहा था। रास्ते में बीती रात से टूटी बिजली की तार पडी थी और करेंट चल रहा था। जिसकी चपेट में आते ही युवक मोटरसाइकिल सहित जमीन पर गिर पड़ा। गिरते ही उसकी बेटी छिटककर कुछ दूर पर गिर गयी।वहीं युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बिजली विभाग को इसकी जानकारी होने के बाद भी तार को रास्ते से हटाया नहीं गया। बिजली विभाग के द्वारा ऐसी लापरवाही बार बार दोहराई जा रही है। लेकिन विभाग इसकी सुधि नही ले रहा है।
अगर विभाग के कर्मचारी चौकन्ना रहते तो ये घटना शायद न होती। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को हुई पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदों में भर्ती कराया गया। जहां उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।
मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की रकम देने की खागा एस. डी. द्वारा घोषणा की गई। वही कोतवाली प्रभारी सुरेश चन्द्र ओमहरे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बिजली विभाग के खिलाफ अगर कोई तहरीर मिलेगी तो मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।