ओ
रिपोर्ट -बृजेश कुमार गौड़
सुलतान पुर तहसील जयसिंह पुर के अंतर्गत
पुलिस चौकी की पुलिस ने मानवता को किया तार तार व शर्मसार। मोबाइल चोरी के इल्जाम में दो दलित नाबालिग बच्चों को दबंगो ने पहले स्वयं की पिटाई उसके बाद किया पुलिस चौकी के हवाले। पुलिस चौकी की पुलिस ने भी दलित बच्चों को पहले की पिटाई फिर सर नीचे और पैर ऊपर व नंगा कर किया उल्टा खड़ा जिससे से एक बच्चा सदमे का हुआ शिकार बच्चे की हालत खराब।।
सेमरी बाजार:-
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के इसूर गांव में दुर्गा पूजा के चलते भंडारे का आयोजन 22 व 23 की रात्रि में किया गया था जिसमे आस पास के गांव के लोग व बच्चे भी प्रसाद ग्रहण के लिए आये हुए थे इसी बीच राजन निवासी तमोली पुर की मोबाइल गम हो गई राजन ने इसूर गांव के दो दलित नाबालिग बच्चो सचिन 12 वर्ष पुत्र विजय कुमार व गणेश 10 वर्ष पुत्र लहूरी को पकड़ कर मारा पीटा और कहा कि मेरी मोबाइल तुम्ही दोनो ने लिया है लेकिन बच्चो ने कहा कि मैंने मोबाइल नही लिया है। इस दिन राजन घर चले गए और कहा कि कल सुबह तक मेरी मोबाइल दे देना नही तो तुम लोंगो को जेल भिजवा दूँगा।
अगली 24 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे राजन और उनका पुत्र मनीष दलितों की बस्ती में फिर आ धमके और बच्चो को बुलाकर फिर मारने पीटने लगे और बच्चो को पकड़कर दोनो पिता पुत्र सेमरी बाजार पुलिस चौकी ले आये।
जहां पुलिस चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में एक सिपाही ने पहले तो दलित लात व थप्पड़ों से मारा पीटा और उसके बाद भी पुलिस का जी नही भर तो पुलिस चौकी के पीछे लेजाकर नाबालिग बच्चों को उल्टा कर सर के बल उल्टा खड़ा कराकर बच्चों को प्रताड़ित किया और बच्चों को यह कहकर छोड़ा की कल सुबह तक मोबाइल लेकर आना नही तो चोरी में जेल भेज देंगे।जब कि दोनों बच्चे चौकी इंचार्ज रामराज और सिपाही से पिटाई के समय पैर पकड़ कहते रहे हम लोंगो ने मोबाइल नही ली है मुझे मत मारो।।
पुलिस चौकी से छूटने के बाद दोनों बच्चे अपने घर पहुंचे और परिजनों को आप बीती बताई। जिसमे से एक बच्चे सचिन पुत्र विजय कुमार की हालत खराब है सचिन की मां सँवारी देवी व दादी लुटना पत्नी झगरू ने बताया कि जब से दोनो बच्चे चौकी से मार खाकर आये है टब से ये काफी भयभीत है रात रात में भी एकाएक सोते समय उठकर रोने लगते हैं जिसमे मेरे बच्चे की हालत सही नही है ये बीमार चल रहा है औऱ टब से कुछ खा पी नही रहा है।
परिजनों ने बच्चे को लेकर 25 अक्टूबर को जयसिंहपुर कोतवाली गए लेकिन विसर्जन होने व विभागीय मामला होने के कारण पुलिस आज तक कोई कार्यवाही नही की । जिसकी वजह से इसूर गांव की दलित बस्ती के लोंगो में काफी भय बना हुआ है। इस बीच सेमरी पुलिस भी उन लोंगो को बराबर धमकी दे रही है कि मुंह मत खोलना नही तो चोरी में जेल भेज दूँगा।
इस बावत बात करने पर क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर विजय मल्ल सिंह यादव ने बताया कि मुझे अभी इसकी जानकारी नही है।।