सुल्तानपुर-यूपी टीईटी के प्रति चाक चौबंद हुआ जिला प्रशासन-
dd24news/SULTANPUR
यूपी टीईटी 2018 की परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए, जिले के कई उड़ाका दल सक्रिय हैं। इसी बीच पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स नगर के महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज भी पहुंच गए ।वहां उन्होंने जाकर सेंटर पर लगे सीसीटीवी की गुणवत्ता को चेक किया साथ ही परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के हरकतों को भी जाँच और परखा।
इस दरमियान उन्हें वहां सब कुछ ठीक-ठाक व मामला संतोषजनक दिखा । मुख्य द्वार पर मौजूद कई महिला आरक्षी तथा पुरुष आरक्षी समेत दर्जनों उपनिरीक्षक जिले के कई टीईटी सेंटरों पर अपनी ड्यूटी वफादारी से करते मिले।