dd24news के साथ/ओम प्रकाश पांडे की रिपोर्ट
सुल्तानपुर से खड़ी खबर ! मामला कोतवाली नगर सुल्तानपुर के लक्ष्मणपुर चौकी अंतर्गत पयागीपुर (नारायनपुर) गांव के एक 60 वर्षीय वृद्ध ने रात के वक्त अज्ञात कारणों से पेड़ के सहारे अपने अंगूछे से फांसी लगाकर दी जान। अभी तक घटना के कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी।