सुल्तानपुर/गोसाईगंज
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कनखुरा ग्राम में ग्राम पंचायत द्वारा प्राइमरी /जूनियर हाई स्कूल के बाउंड्री वाल के निर्माण को लेकर गांव के कुछ लोंगो द्वारा आपत्ति की गयी थी |
स्कूल की जमीन की नाप करने राजस्व विभाग की टीम दिनांक 26/10/18 को समय लगभग 1 बजे विवादित स्थल पर आयी थी | प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाई स्कूल की जमीन की नाप जोख को लेकर उसी ग्राम पंचायत के राममिलन मिश्रा सुत रामकलप व सुनीलसुत अनन्त प्रकाश , संतोष सुत राकेश ने राजस्व टीम के के सीमांकन को लेकर आपत्ति की|
हल्का लेखपाल ने राममिलन, सुनील, संतोष आदि को समझाने की कोशिश की तो उक्त लोंग हलका लेखपाल के साथ हाथा पाई करने लगे मौके पर मौजूद लोंगो ने बीच बचाव किया |
राजस्व टीम द्वारा तहरीर गोसाईगंज गंज पुलिस को दी गयी जिसके पश्चात गोसाईगंज पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त लोंगो के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर लेखपाल / कानूनगो पर पैमाइश के दौरान हमला करने वालो में से एक राम मिलन पुत्र राम कल्प निवासी कनखुरा को SI आनंद श्रीवास्तव कांस्टेबल त्रिलोकी भारती द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी मजिस्ट्रेट ने 14 दिवस का रिमांड मंजूर किया |