गोण्डा। निर्माणाधीन फरेन्दा जरवल रोड की गुणवत्ता चेक करने के लिए डीएम कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव ने आधी रात को छापेमारी की तथा मैटीरियल की सैम्लिंग कराकर जांच के लिए भेजवा दिया।
बताते चलें कि अम्बेडकर चैराहे के निकट बन रही फरेन्दा जरवल रोड के निर्माण का कार्य रात में चल रहा था। निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता की हकीकत देखने के लिए डीएम पैदल ही कार्य स्थल पर अचानक पहुंच गए। डीएम को देख वहां पर काम कर रहे कर्मचारी हड़बड़ा गए। डीएम ने वहीं पर मौजूद एई से रोड बनाने में इस्तेमाल हो रहे मैटीरियल को खुदवाकर सैम्लिंग कराई तथा गुणवत्ता की जांच के लिए विभागीय लैब भेजवाया और मैटीरियल का एक सैम्प्ल डीएम ने खुद अपने पास रख लिया है। जिस वक्त डीएम पहुंचे उस वक्त डामर करने का कार्य चल रहा था।
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद पीडब्लूडी के अधिकारियों व कार्य कर रही कम्पनी एचडीपीएल के कर्मियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि निर्माण कार्य में मानक के साथ कतई कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा तथा तय समय सीमा के अन्दर निर्माण कार्य पूरा करा दें तथा शहर के अन्दर बनी रही सड़क के कार्य म्रें तेजी लाने के लिए भी निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान एई राम निवास, प्रमोद कुमार आचार्य, अनिल कुमार यादव, तथा कम्पनी के हरि व रामू सहित अन्य कर्मचारी व श्रमिक मौजूद रहे।