dd24news/लखनऊ
लखनऊ : वाह रे वाह यूपी पुलिस जहां कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन बड़े-बड़े दावे कर रहा है तो वहीं कुछ अधिकारियों के चलते पूरे पुलिस प्रशासन में सवालिया निशान भी खड़े हो रहे हैं जी हां बता दें कि मामला थाना हजरतगंज का है जहां एक आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता शमीम अहमद ने शिकायत दर्ज कराई है कि थाना हजरत गंज के इंदिरा भवन चौकी के इंचार्ज के द्वारा अवैध वसूली की जाती है।
उन्होने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि इंदिरा भवन के चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने व अपने निकटतम संबंधियों या व्यक्तियों के नाम पर आय से अधिक सम्पति अर्जित की गई हैं।
शमीम खान ने मांग की है कि चौकी इंचार्ज दरोगा की चल व अचल संपत्तियों की जांच कराकर प्राप्त कालाधन को को सरकारी खाते में जमा करे।
बता दें कि श्रीराम टावर के सामने दर्जनों ठेले वाले का कब्जा है जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रहती है मगर कानून के रखवाले उनको हटवाने की बजाय उनसे अवैध वसूली करते हैं.. अब देखना यह है कि कानून के जानकार अपने इस दरोगा पर क्या कार्रवाई करती है