dd24news/लखनऊ
आम आदमी पार्टी पश्चिम विधानसभा लखनऊ के अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद तकी और सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की तरफ से जुलूस ए मोहम्मदी में सबील का इंतेजाम किया गया , ईकाई द्वारा चाय पिलाई गयी । बड़ी संख्या में सभी धर्मों से संबंधित स्थानीय लोगों ने तैवहार मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । सभी लोगों ने आम आदमी पार्टी के इस प्रयास की सराहना की । ज्ञात हो आम आदमी पार्टी विगत कई वर्षों से हर अवसर पर विभिन्न मान्यताओं के सम्मान के उद्देश्य से और परस्पर सद्भावना बढ़ाने की नियत से सभी धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती आती है , चाहे वो बड़ा मंगल हो , गुरू पर्व हो , मोहर्रम हो , जुलूस ए मोहम्मदी हो या क्रिसमस हो। इस कार्यक्रम मे वैभव महेश्वरी ,अजय गुप्ता जी , असद अब्बास , माजिद अली साहब , नूरूल हसन साहब , अमित चौपड़ा जी , भानू प्रताप सिंह साहब , राईस जाहां आपा , जुबेर किदवाई , फारुक भाई , मो फैजान साहब , राजे भाई , सनी कन्नौजिया , कैफ़ी , सैफ , अली , कार्तिक , मुकेश यादव आदि ने लोगों को चाय पिला कर रसुले खुदा मोहम्मद अलेही वसल्लम की तरफ अपनी अकीदत और आस्था को व्यक्त किया ।